Netflix
Netflix Social Media
व्यापार

इस 1 दिसंबर से नहीं चलेगा कई डिवाइज पर Netflix

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Netflix ने अपने VSP को लेकर लिया फैसला

  • टेक्नीकल लिमिटेशन्स के चलते लेना पड़ा ये फैसला

  • 1 दिसंबर से होगा फैसला लागू

  • Netflix लवर्स के लिए दुःख की खबर

राज एक्सप्रेस। वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा लोग ज्यादातर वीडियोस देखने के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix का इस्तेमाल करते हैं, इसी के चलते यह काफी लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी बन गया है, लेकिन अब हो सकता है Netflix के कुछ यूजर्स इसे अपने स्मार्टफोन पर न देख पाए, क्योंकि कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसे कंपनी 1 दिसंबर से लागू करेगी।

Netflix का फैसला :

जी हां, Netflix कंपनी ने फैसला लिया है कि, वो अपने सपोर्ट को कई डिवाइसेज पर बंद करने जा रही है। कंपनी के ऐसा करते ही कई डिवाइस पर Netflix चलना बंद हो जाएगा। कंपनी ने इस जानकारी की घोषणा कर दी है, कंपनी ने कहा कि, कंपनी 1 दिसंबर से Samsung Smart TV और Roku मीडिया प्लेयर्स पर अपनी सेवाएं बंद कर रहा है तो इन दोनों के यूजर्स वीडियो स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म को अपने फोन पर एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

क्यों लेना पड़ा यह फैसला :

Netflix द्वारा यह फैसला टेक्नीकल लिमिटेशन्स के कारण लिया गया है, कंपनी ने बताया कि, इन डिवाइज पर टेक्नीकल लिमिटेशन्स से जुड़ी कोई समस्या आ रही है जिसके कारण यूजर्स Netflix के OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर सकेंगे। यदि यूजर्स इन्हे एक्ससेज करना ही चाहते हैं तो, या तो उन्हें अपने डिवाइसेज को अपग्रेड करना होगा या बदलना होगा। हालांकि यूजर्स अपने अकाउंट को अन्य डिवाइस पर एक्ससेस कर सकेंगे। इसके लिए Netflix ने उन डिवाइसेज की लिस्ट जारी कर दी है, जिन पर इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

Samsung द्वारा भी दी गई जानकारी :

Samsung द्वारा भी अपने आधिकारिक फोरम पर जानकारी दी गई है कि, कंपनी द्वारा लांच हुए 2010 और 2011 के स्मार्ट टीवी मॉडल्स जिनका स्क्रीन साइज और मॉडल नंबर के बाद अक्षर C या D अक्षर दिया गया है। ऐसे सभी डिवाइज पर Netflix नहीं चलेगा। आपका TV इन मॉडल्स का है या नहीं, यह जानने के लिए आप अपने TV के पीछे लिखे मॉडल को देखें। आपकी स्क्रीन साइज और मॉडल नंबर के बाद ये लेटर लिखे हैं तो, आप समझ जाइये कि, 1 दिसंबर से आप अपने स्मार्ट टीवी पर Netflix का एक्ससेस नहीं कर सकेंगे।

Roku मीडिया प्लेयर डिवाइज :

वहीं Roku मीडिया प्लेयर के किन मॉडल्स में Netflix का एक्ससेस होगा या नहीं तो हम आपको बता दें कि, Roku के XR, XD, SD, 2100X, 2050X और 2000C मीडिया प्लेयर्स पर 1 दिंसबर से Netflix नहीं चलेगा। Roku के इन सभी डिवाइज में टेक्नीकल लिमिटेशन्स की समस्या है।

सुझाव :

  • Netflix का एक्सेस लगातार करने के लिए लिए अपग्रेडेड डिवाइसेज ही खरीदें।

  • अपने डिवाइज को समय-समय पर अपडेट करते रहें।

  • अन्य प्लेटफॉर्म पर Netflix का एक्सेस करना भी एक उचित उपाय होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT