Reliance JioFiber Announcement
Reliance JioFiber Announcement Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

कंपनी ने की Reliance JioFiber से जुड़ी नई घोषणा

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • 1 दिसंबर से लागू हुई Jio के टैरिफ प्लान्स की नई कीमतें

  • कंपनी ने की Reliance JioFiber सेवा से जुड़ी नई घोषणा

  • कंपनी कर रही है पुराने यूजर्स को शिफ्ट

  • बंद होगी ट्रायल सर्विस यूजर्स को मिलने वाली फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस

राज एक्सप्रेस। जितनी तेजी से टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने जनता के बीच लोकप्रियता बटोरी थी, उतनी ही तेजी से कंपनी लोगों में आलोचना का पात्र बनती नजर आ रही है। इसका कारण कंपनी द्वारा अपनी सेवाओं के बढ़ाये गए दाम हैं। 1 दिसंबर से Jio के सभी टैरिफ प्लान्स की नई कीमतें लागू हुई ही थीं कि, अब कंपनी ने अपनी सेवाओं से जुड़ी एक नई घोषणा कर दी है।

क्या है नई घोषणा :

Reliance Jio कंपनी ने घोषणा कर बताया कि, कंपनी की हाल ही में लांच हुई Reliance JioFiber सेवा के लिए भी अब यूजर्स को पेमेंट करना होगा और अब से यूजर्स के लिए कंपनी ने यह फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस बंद कर दी है। कंपनी अब अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए नए यूजर्स से पैसे वसूलेगी और पुराने या मौजूदा ब्रॉडबैंड यूजर्स को पेड प्लान चुनने की सलाह दे रही है। हालांकि कंपनी को यह कदम अपने बिजनेस को प्रॉफिट की तरफ ले जाने के लिए उठाना पड़ा है।

पुराने यूजर्स को किया जा रहा शिफ्ट :

कंपनी का कहना है कि, कंपनी अपने मौजूदा जियो फाइबर ट्रायल 5 लाख ग्राहकों को टैरिफ प्लान्स पर शिफ्ट कर देगी, जिसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, यह वही यूजर्स हैं। जिन्होंने इस सेवा के कमर्शल लॉन्च से पहले ही इस सर्विस को सब्सक्राइब कर लिया था। कंपनी ने दावा किया है कि, उसे इस प्रक्रिया को पूरा करने में मात्र एक महीने का ही समय लगेगा और यह अगले माह तक पूरी हो जाएगी। खबरों के अनुसार, कंपनी इन ट्रायल सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को मिलने वाली फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस को बंद कर देगी यदि वह इस सर्विस को कंटीन्यू रखना चाहते ही तो उन्हें जियो फाइबर प्लान्स को सब्सक्राइब कराना पड़ेगा।

सबसे सस्ता और महंगा प्लान :

हाल ही में लांच हुई रिलायंस Jio कंपनी की JioFiber प्लान्स में सबसे सस्ते टैरिफ प्लान्स की कीमत कंपनी ने 699 रुपये प्रतिमाह तय की है। वही सबसे महंगे प्लान की कीमत 8,499 रुपये प्रतिमाह तय की गई है। इन प्लान्स में कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 100Mbps से 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराएगा। इस स्पीड के साथ यूजर्स गेमिंग, होम नेटवर्क शेयरिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेसिंग के साथ डिवाइस सिक्यॉरिटी और ओटीटी कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म्स का लुफ्त उठा पाएगा।

ऐसा करने का मकसद :

Jio कंपनी ऐसे यूजर्स का चुनाव करने पर विचार कर रही है जो, कंपनी के 4G सर्विस के साथ ही फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि कंपनी ऐसा करती है तो, कंपनी को कुल मुनाफे में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। आंकड़ों के अनुसार कंपनी के वर्तमान में ऐसे लगभग 7 लाख यूजर्स हैं। खबरों के अनुसार, Jio कंपनी द्वारा उपलब्ध की गई 4G और होम ब्रॉडबैंड की सर्विस कंपनी के फायदे में काफी इजाफा करने में फायदेमंद साबित होगी। वहीं ग्लोबल रेटिंग कंपनी Fitch के कॉर्पोरेट डायरेक्टर नितिन सोनी ने बताया कि,

मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल फुटप्रिंट के द्वारा आने वाले दो साल में जियो ब्रॉडबैंड का यूजर्स बेस 1 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकता है।
नितिन सोनी, कॉर्पोरेट डायरेक्टर, Fitch

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT