New CEO of HDFC Bank 'Sashidhar Jagdishan'
New CEO of HDFC Bank 'Sashidhar Jagdishan'  Syed Dabeer -RE
व्यापार

RBI ने बताया HDFC बैंक के नए CEO का नाम

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े जाने-माने बैंक HDFC बैंक के CEO आदित्य पुरी द्वारा अक्टूबर में अपना पद छोड़ेंगे। इसके बाद HDFC बैंक में नए CEO का स्थान शशिधर जगदीशन संभालेंगे। जो कि, वर्तमान में HDFC बैंक में अडिशनल डायरेक्टर और फाइनैंस ऐंड एचआर हेड का पदभार संभल रहे हैं।

HDFC बैंक के CEO :

दरअसल, HDFC बैंक में वर्तमान में CEO का पदभार आदित्य पुरी संभाल रहे हैं। जो कि, इसी साल 20 अक्टूबर को 70 साल की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अभी से HDFC बैंक के नए CEO के स्थान पर चुने गए नाम की घोषणा कर दी गई है। RBI द्वारा बैंक के वर्तमान फाइनेंस हेड शशिधर जगदीशन को ही नए CEO का स्थान दिया गया है। जगदीशन अब 26 अक्टूबर से अगले तीन सालों के लिए बैंक का CEO पद संभालेंगे। बताते चलें, सभी प्राइवेट बैंक में CEO के पद के लिए रेगुलेटर द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम आयु 70 साल तय की गई है।

कौन है शशिधर जगदीशन :

बताते चलें, शशिधर जगदीशन HDFC बैंक से साल 1996 में जुड़े थे। वह वर्तमान में HDFC बैंक में अडिशनल डायरेक्टर और फाइनैंस ऐंड एचआर हेड है। हालांकि, जगदीशन पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। उन्हें बैंक द्वारा साल 1999 में फाइनैंस डिपार्टमेंट का बिजनेस हेड बनाया गया था। साल 2008 में उन्हें बैंक में चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (CFO) का पद मिला था। इसके बाद साल 2019 में बैंक द्वारा उनका स्थान श्रीनिवासन वैद्यनाथन को दे दिया गया और उन्हें बैंक में नया स्थान मिला। जगदीशन ने अपने 29 साल के लंबे करियर के दौरान HDFC बैंक में फाइनैंस ग्रुप हेड, HR, लीगल ऐंड सेक्रेटेरियल, एडमिनिस्ट्रेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) जैसे पद संभाले हैं।

आदित्य पुरी का कहना :

खबरों के अनुसार आदित्य पुरी द्वारा कुछ समय पहले ही CEO पद के लिए हिंट दी गई थी। उन्होंने हिंट देते हुए कहा था कि, "अगला CEO और MD वह शख्स होगा जो पिछले 25 सालों से हमारे साथ हैं और जिसने बैंक के ग्रोथ को बारिकी से देखा है। वहीं, शशिधर जगदीशन का नाम सामने आये के बाद पुरी का कहना है कि, HDFC बैंक अच्छे हाथों में है। जगदीशन की नियुक्ति से मुझे बहुत खुशी हो रही है। वह काफी अनुभवी हैं।

उनकी छवि प्रेरणादायक है। उन्हें बहुत सी खूबियां हैं और इस काम के लिए जिस स्किल की जरूरत, वह उनमें कूट-कूट कर भरा है। उनके नेतृत्व में बैंक का भविष्य और सुनहरा होगा। ग्रामीण क्षेत्र में लेंडिंग से डिमांड बढ़ेगी। ग्रामीण पहुंच बढ़ाना HDFC बैंक की प्राथमिकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT