अगले महीने से ग्वालियर से इंदौर के लिए शुरू होंगी नई उड़ाने
अगले महीने से ग्वालियर से इंदौर के लिए शुरू होंगी नई उड़ाने सांकेतिक चित्र
व्यापार

अगले महीने से ग्वालियर से इंदौर के लिए शुरू होंगी नई उड़ाने, Alliance Air करेगी संचालन

Kavita Singh Rathore

मध्य प्रदेश, भारत। पिछले सालों के दौरान कोरोना वायरस के कारण भारत सहित कई देशों में हवाई यात्राएं रद्द रही थी। इस दौरान सभी एयरलाइन्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, अब लगभग सभी फ्लाइट्स अपनी पुरानी रफ़्तार पकड़ चुकी हैं और तो और अब तो देश में कई रूट्स के लिए नई उड़ानें भी शुरू कर दी गईं हैं। इसी कड़ी में अब अगले महीने से मध्य प्रदेश के एक शहर ग्वालियर से दूसरे शहर इंदौर के भी नई उड़ाने शुरू होंगी जो कि 'एलाइंस एयर' (Alliance Air) द्वारा शुरू की जाएंगी।

ग्वालियर-इंदौर के लिए शुरू होगी हवाई सेवा :

दरअसल, अब जब देश में सभी सेक्टर्स एक बार फिर से पहले की तरह ही काम करते नज़र आने लगे है। इसी कड़ी में अब नागर विमानन मंत्रालय ने बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि, मध्य प्रदेश में अगले महीने यानी 1 अक्टूबर से ग्वालियर से इंदौर के बीच एक बार फिर से फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है। हालांकि, यह सेवा पहले भी यात्रियों को मिलती थी। जिसे कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया गया था। ग्वालियर-इंदौर की फ्लाइटका संचालन IndiGo एयरलाइन द्वारा किया जा रहा था, लेकिन 8 सितंबर 2022 से इस फ्लाइट को पूरी तरह बंद कर दिया गया। वहीँ, अब इस रूट पर फ्लाइट एक बार फिर शुरू होने जा रही है। जिसका संचालना 'एलाइंस एयर' (Alliance Air) द्वारा किया जाएगा।

Alliance Air करेगी नई फ्लाइट का संचालन :

बताते चलें, 'एलाइंस एयर' (Alliance Air) द्वारा फ्लाइट्स के संचालन की तैयारियां पूरी तरह कर ली गई हैं। यह फ्लाइट अगले महीने के पहले सप्ताह से सप्ताह में 3 दिन रहेगी हालांकि, यह फ्लाइट किस समय उड़ान भरेगी इस बारे में कोई घोषणा या जानकारी नही दी गई है। खबरों की मानें तो, इस फ्लाइट के उड़ान भरने के लिए पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे थे। जिसके कारण फ्लाइट को बंद किया गया था, लेकिन इस फ्लाइट के बंद हो जाने के कारण ग्वालियर-इंदौर की फ्लाइट शुरू करने के लिए एक बार फिर से मांग उठने लगी। इस मांग के कारण इस फ्लाइट को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। यह फ्लाइट्स शुरू होने के बाद हफ्ते में 3 दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ग्वालियर से इंदौर के बीच चलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT