Goldman Sacs
Goldman Sacs Raj Express
व्यापार

निफ्टी 2024 में छू सकता है 21,800 का स्तर, भारत के कोर फंडामेंटल्स मजबूत : टिमोथी मो

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • गोल्डमैन सैक्स ने कहा निवेश के नजरिए से भारत की स्थिति बहुत सकारात्मक है।

  • मुख्य निवेश रणनीतिकार एशिया प्रशांत टिमोथी मो ने कहा भारत के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं।

  • भारतीय बाजार दुनिया के अन्य बड़े बाजारों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। गोल्डमैन सैक्स ने भारत पर अपने आउटलुक को एक साल पहले घटा दिया दिया था। लेकिन अब उसकी राय में बदलाव आ गया है। उसका मानना है कि निवेश के नजरिए से भारत की स्थिति बहुत सकारात्मक है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि भारत के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं और भारतीय बाजार दुनिया के अन्य बड़े बाजारों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की इकोनॉमी और कॉर्पोरेट आय दोनों में ही आगे काफी अच्छी ग्रोथ रहने वाली है। गोल्डमैन सैक्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार एशिया प्रशांत टिमोथी मो ने कहा वर्ष 2024 में निफ्टी 21,800 के स्तर का स्पर्श कर सकती है। इस स्थिति को देखते हुए गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है।

टिमोथी मो ने कहा गोल्डमैन सैक्स ने एक साल पहले भारत पर अपने आउटलुक को घटा दिया दिया था। इसकी वजह यह थी कि फ्रंटलाइन इंडेक्स लगभग 24 गुना फॉरवर्ड अर्निंग पर कारोबार कर रहे थे। मो ने कहा कुछ और संकेतक थे, जो आगे चलकर नकारात्मकता की राह पकड़ सकते थे। टिमोथी मो ने कहा इसी वजह से गोल्डमैन सैक्स ने लंबे समय से चले आ रहे अपने ‘ओवरवेट’कॉल को घटाकर ‘मार्केटवेट’ कर दिया था।

वर्ष 2023 में अंडरलाइंग कॉर्पोरेट आय लगभग 17 फीसदी बढ़ी है , जबकि निफ्टी इसी दौरान नौ फीसदी बढ़ा है। इसलिए, वैल्यूएशन में कुछ कमी आई है, पीई अनुपात 24x से घटकर लगभग 20x हो गया है। टोमोथी मो ने कहा यह अभी भी महंगा है, लेकिन उतना महंगा नहीं है। उन्होंने कहा वर्तमान स्थिति को देखते हुए हमें लगता है कि भारतीय बाजार लंबे नजरिए से निवेश के लिहाज से अच्छा है।

क्या एशिया आगले दिनों में निवेश ड्रीम डेस्टिनेशन साबित होगा? इस सवाल का जबाव देते हुए टिमोथी मो ने कहा एशियाई बाजारों को दो क्षेत्रों में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पहला बॉन्ड यील्ड और दूसरा ग्लोबल इक्विटी मार्केट। उम्मीद है की 2024 में सभी बाजारों में मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिलेगी जो सबको लगभग समान स्तर पर ला देती है।

उन्होंने कहा लंबी अवधि के नजरिए से भारत का बाजार दूसरे बाजारों की तुलना में काफी अच्छा दिख रहा है। जिस तरह स्थिति बदल रही है, उससे साफ हो जाता है कि विदेशी निवेशकों की जल्दी ही वापसी होने वाली है। एफआईआई के लिए भारत में निवेश बढ़ाने के ज्यादा मौके उपलब्ध हैं। भारत में एसआईपी के जरिए किया जाने वाला निवेश तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय बाजारों को अपने घरेलू निवेशकों से जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। विदेशी निवेशकों पर भारत की निर्भरता कम हो रही है।

उपभोक्ता केंद्रित एनबीएफसी की तुलना में बैंकिंग शेयर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक सुस्त दिखने वाले लार्ज कैप में भी तेजी दिख सकती है। मिडकैप में भी निवेश के अच्छे मौके हैं। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि चुनाव को देखते हुए बाजार में वोलैटिलिटी रहने की उम्मीद है, लेकिन लॉन्ग टर्म में भारतीय बाजारों का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है। टिमोथी मो ने कहा भारतीय बाजार के कोर फंडामेंटल्स अच्छे हैं ऐसे में माना जा सकता है कि लॉन्ग टर्म में चुनाव का भारतीय बाजार पर कोई असर नहीं दिखेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT