NIPFP new chairman is Urjit Patel
NIPFP new chairman is Urjit Patel Social Media
व्यापार

NIPFP में नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त हुए 'उर्जित पटेल'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) के चेयरमैन विजय केलकर द्वारा अपना पद छोड़ने पर इस पद के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को नियुक्त किया गया है। बताते चलें विजय केलकर की नियुक्ति साल 2014 में इस पद के लिए हुई थी।

उर्जित पटेल संभालेंगे पदभार :

बताते चलें, RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल की नियुक्ति अब NIPFP के चेयरमैन पद के लिए की गई है। उनकी नियुक्ति होने के बाद अब 22 जून को वह पदभार अपने हाथ में लेंगे, इसके बाद से यह पद चार साल के लिए वही संभालेंगे। ज्ञात हो, उर्जित पटेल ने साल 2018 के दिसंबर में अपने पद से स्वयं इस्तीफा दे दिया था। जिसका कारण RBI की ऑटोनोमी को लेकर कुछ मनमुटाव बताया जाता है।

NIPFP का बयान :

NIPFP ने एक बयान जारी कर बताया है कि, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को 22 जून 2020 से लेकर अगले चार साल तक के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) में चेयरमैन का पद सौंपा जाता है। जानकारी के लिए बता दें, NIPFP के मैंबर में कई मेम्बर्स शामिल होते है। जिनमे निम्नलिखित मेम्बर्स को शामिल किया जाता है। यह सभी मिलकर NIPFP के द्वारा सार्वजनिक अर्थशास्त्र से जुड़े क्षेत्रों में नीति निर्माण में योगदान देते हैं।

  • वित्त मंत्रालय के तीन प्रतिनिधि

  • नीती आयोग के एक प्रतिनिधि

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का एक प्रतिनिधि

  • राज्य सरकारों के प्रायोजक के तीन प्रतिनिधि

  • तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री

  • सिस्टर रिसर्च इंस्टीट्यूट के तीन प्रमुख

  • अन्य प्रायोजन एजेंसियों के सदस्य शामिल

उर्जित पटेल का कार्यकाल :

बताते चलें, उर्जित पटेल का RBI में कार्य काल सितंबर 2019 में खत्म होना था, लेकिन मनमुटाव के चलते पटेल ने साल 2018 के दिसंबर माह में ही अपना पद छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया था इसके बाद से रिजर्व बैंक में गवर्नर का पद शक्तिकांत दास संभाल रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT