Nirav Modi son appeals to Bombay High Court for stop auction
Nirav Modi son appeals to Bombay High Court for stop auction Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

नीलामी रोकने के लिए नीरव मोदी के बेटे की बॉम्बे हाई कोर्ट से अपील

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • नीलामी रोकने के लिए नीरव मोदी के बेटे की अपील

  • ED ने जब्त की नीरव मोदी की संपत्ति

  • रोहिन मोदी ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने हैरान करने वाला दावा

  • कीमती सामानों की अगली नीलामी होगी 6 मार्च को

राज एक्सप्रेस। साल 2018 में सामने आये पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की संपत्ति में ED ने नीरव मोदी की लगभग 1,200-1,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। जिसमें नीरव मोदी की Rolls Royce Ghost कार, हीरे की घड़ियां, हैंड बैग्स और कई मशहूर पेंटिंग्स सहित 72 सामान शामिल हैं। यह वस्तुएं फिलहाल नीलामी की प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इसी नीलामी को रोकने के लिए नीरव मोदी के बेटे रोहिन मोदी ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील की। साथ ही कई हैरान कर देने वाले दावे भी किये।

अगली नीलामी :

दरअसल, साल 2018 में 48 वर्षीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ बहुत बड़ी रकम का घोटाला कर लंदन भाग जाने के कारण नीरव मोदी को भारत से भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। उसके बाद वह 19 मार्च 2019 को लंदन में पकड़ा गया और उसके बाद से नीरव मोदी पर वहीं कार्यवाही चल रही है। हाल ही में ED ने नीरव मोदी की संपत्ति जब्त कर उसकी नीलामी करने का फैसला किया, इसमें 27 फरवरी को कुछ खास महंगी 15 पेंटिंग को नीलामी के लिए रखा गया था। वहीं, अब बाकि के बचे कीमती सामानों की नीलामी 6 मार्च को होनी है। जिस पर रोक लगवाने के लिए नीरव मोदी के बेटे रोहिन मोदी बॉम्बे हाईकोर्ट याचिका दायर की और साथ ही यह दावा किया।

किया यह दावा :

नीरव मोदी के बेटे रोहिन मोदी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दावा करते हुए कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जो कीमती पेंटिंग्स को जब्त कर नीलाम की जा रही हैं, वो उनके पिता नीरव मोदी की है ही नहीं। वो पेंटिंग्स रोहिन ट्रस्ट की हैं। रोहिन ही इस ट्रस्ट का प्रमुख है। रोहिन ने हाईकोर्ट से मांग की है कि, ED और प्राइवेट नीलामी संस्था सैफरनआर्ट द्वारा 6 मार्च को होने वाली प्रस्तावित नीलामी पर रोक लगाने के आदेश दिए जाए। रोहिन मोदी द्वारा दायर की गई इस याचिका पर आज कार्यवाहक चीफ जस्टिस बीपी धर्माधिकारी और जस्टिस एआर बोरकर की पीठ आज सुनवाई करेगी।

कैसे किया था घोटाला :

नीरव मोदी और उनके कुछ जान पहचान के लोगो ने डायमंड इंपोर्ट करने को लेकर लेटर ऑफ़ क्रेडिट के लिए PNB से संपर्क किया और कुछ बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से अपने खाते में 11 हजार 600 करोड़ रूपये का लेनदेन दिखा दिया। जिसके आधार पर मुंबई ब्रांच ने लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग जारी कर दिया। इस आधार पर ही नीरव मोदी ने अपनी विदेशी बैंक शाखाओं से लोन ले लिया। 3 भारतीय बैंको ने मुंबई शाखा द्वारा जारी LOU के आधार पर नीरव मोदी को लोन दिया। इस लोन का इस्तेमाल बैंक के नोस्ट्रो (विदेश में भारतीय बैंक) अकाउंट की फंडिंग के लिए किया जाता था। इन अकाउंट से पैसा विदेश की कुछ कंपनियों में भेजा गया। इसके अलावा दिखाया यह गया कि, ये पैसा डायमंड की खरीद के लिए है।

नीलामी में शामिल की गई महंगी पेंटिंग्स और वस्तुओं को देखने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT