नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक अकाउंट से भारत सरकार को भेजे करोड़ों
नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक अकाउंट से भारत सरकार को भेजे करोड़ों Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक अकाउंट से भारत सरकार को भेजे करोड़ों

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पंजाब नेशनल बैंक से सामने आये बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी जिसे भारत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था, उसे 19 मार्च, 2019 को लंदन में पकड़ा गया था। वह तब से वहीं की जेल में बंद है और उस पर लंदन में ही केस चल रहा था। वहीं, इसी साल फरवरी में नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण मामले में लंदन की अदालत ने उसकी अपील खारिज करते हुए अंतिम फैसला सुनाया था। इस फैसले के तहत उस भारत आने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने भी मंजूरी दे दी थी। वहीं, अब नीरव मोदी की बहन ने भारत सरकार को पैसे भेजे हैं।

नीरव मोदी की बहन ने भेजे भारत सरकार को पैसे :

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक जैसे बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की मुश्किलें पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ती ही जा रही थीं। वहीं, अब नीरव मोदी की बहन और सरकारी गवाह पूर्वी मोदी ने अपने ब्रिटेन के बैंक अकाउंट से 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे हैं। इस मामले में जानकारी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ट्विटर के माध्यम से दी है। ED ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि,

'पूर्वी मोदी (नीरव मोदी की बहन) ने ब्रिटेन के बैंक खाते से 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे हैं। इस प्रकार, ED अपराध की आय से लगभग 17.25 करोड़ रूपये (2316889.03 अमरीकी डालर) वसूल करने में सक्षम था।'
प्रवर्तन निदेशालय (ED)

ED का बयान :

बताते चलें, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के घोटाले की कार्यवाही भारत की जाँच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है। ED ट्विटर पर अपने बयान के साथ ही एक रिपोर्ट भी साझा की है। जिसमें कहा गया है कि, '24 जून को, पूर्वी मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को सूचित किया कि उन्हें लंदन, ब्रिटेन में उनके नाम पर एक बैंक खाते का पता चला जो उनके भाई नीरव मोदी के कहने पर खोला गया था और यह धन उनका नहीं था। चूंकि पूर्वी मोदी को पूरा और सही खुलासा करने की शर्तों पर माफी की अनुमति दी गई थी, इसलिए उन्होंने ब्रिटेन के बैंक खाते से 23,16,889.03 अमेरिकी डॉलर की राशि भारत सरकार, प्रवर्तन निदेशालय के बैंक खाते में भेज दी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT