NDMC
NDMC Raj Express
व्यापार

एनएमडीसी का मार्च तिमाही में 22 फीसदी बढ़ा मुनाफा, किया प्रति शेयर 2.85 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । लौह अयस्क निकालने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी एनडीएमसी लिमिटेड ने आज 23 मई को 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने 2,277 करोड़ नेट प्राफिट हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,862 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था। मंगलवार को एनएमडीसी के शेयरों में 0.81 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक एनएसई पर 106 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ग्रीन जोन में बंद हुआ।

कैसा रहा तिमाही नतीजा

मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 13.8 फीसदी घटकर 5,851 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 6,785 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का एबिटडा इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 20.6 फीसदी घटकर 2,162 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,785.3 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40.2 फीसदी की तुलना में मार्च तिमाही में एबिटडा मार्जिन 37 प्रतिशत रहा।

डिविडेंड देने का किया ऐलान

एनएमडीसी के बोर्ड ने 2.85 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड का भुगतान कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि फाइनल डिविडेंड वित्तीय वर्ष के दौरान पहले से घोषित और भुगतान किए गए 3.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT