स्टारबक्स के विज्ञापन को लेकर मचा है बवाल
स्टारबक्स के विज्ञापन को लेकर मचा है बवाल Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब स्टारबक्स के विज्ञापन को लेकर मचा है बवाल, जानिए विज्ञापन में ऐसा क्या?

Priyank Vyas

Starbucks ad Controversy : पिछले कुछ सालों में कई लोकप्रिय ब्रांड के विज्ञापनों को लेकर बवाल मच चुका है। विवाद के चलते सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स इन ब्रांड के प्रोडक्ट को बायकाट (Boycott) करने की मांग करते हैं। ऐसा ही बवाल लोकप्रिय कॉफी ब्रांड स्टारबक्स (Starbucks) के विज्ञापनों को लेकर भी मच गया है। लोग ट्विटर पर बायकाट स्टारबक्स (Boycott Starbucks) का हैशटैग ट्रेंड करवाते हुए स्टारबक्स के विज्ञापन की जमकर आलोचना कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि स्टारबक्स के विज्ञापन (Starbucks Advertisement) में ऐसा क्या है, जो विवाद का कारण बन चुका है?

विज्ञापन में क्या है?

दरअसल स्टारबक्स ने 10 मई को एक ऐड जारी किया था। इस ऐड में एक बुजुर्ग दंपति स्टारबक्स स्टोर में बैठा हुआ नजर आ रहा है। कुछ ही देर में उनका बेटा अर्पित जो अपना लिंग चेंज करवाकर अर्पिता बन चुका है, वहां पहुंचता है। पिता लिंग चेंज करवाने के बाद पहली बार अर्पिता से मिल रहे हैं। बेटे के लिंग चेंज करवाने से पिता नाराज है। इसके बाद पिता अर्पिता से कॉफी के लिए पूछते है और ऑर्डर देने चले जाते हैं। कुछ देर बाद स्टारबक्स की कर्मचारी कहती है – ‘अर्पिता के तीन कॉफी ऑर्डर रेडी हैं।’ यह सुन अर्पिता भावुक हो जाती है। इसके बाद पिता अपनी बेटी से कहते हैं कि, ‘मेरे लिए तू आज भी मेरा बच्चा है।’

क्यों मचा बवाल?

स्टारबक्स का यह विज्ञापन यूजर को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। लोगों का आरोप है कि स्टारबक्स इस विज्ञापन के जरिए लिंग परिवर्तन को बढ़ावा दे रही है। इसके अलावा लोग इस विज्ञापन को मजहबी एंगल से भी जोड़ रहे हैं। ट्विटर यूजर का कहना है कि, ‘स्टारबक्स में हिम्मत है तो वह ऐसा ही वीडियो सलमा और सलीम पर बनाकर दिखाए।‘ कुछ लोग इस विज्ञापन के लिए रतन टाटा पर भी निशाना साध रहे हैं। इसका कारण यह है कि स्टारबक्स भारत में टाटा के साथ मिलकर काम करता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस विज्ञापन का समर्थन कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT