Ola और Uber के मर्जर की खबर को दोनों कंपनियों ने खारिज
Ola और Uber के मर्जर की खबर को दोनों कंपनियों ने खारिज  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Ola-Uber के मर्जर की खबर को दोनों कंपनियों ने किया खारिज, Ola के को-फाउंडर ने दिया बयान

Kavita Singh Rathore

Ola and Uber Merger News : हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि, सबसे ज्यादा बहुचर्चित दोनों टेक्सी प्रदाता कंपनियों का विलय होने वाला हैं। इन दोनों कंपनियों के नामों में इंडियन कैब एग्रीगेटर Ola और Uber टेक्नोलॉजीज इंक का नाम शामिल है। वहीं, अब Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इस खबर को ख़ारिज करते हुए जानकारी दी है कि, कंपनी अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है। इसलिए यह विलय अब नहीं होगा।

Ola के को-फाउंडर ने की खबर खारिज :

दरअसल, हाल ही में सामने आई इंडियन कैब एग्रीगेटर ओला और उबर टेक्नोलॉजीज इंक के विलय की खबर पर Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए इस खबर को खारिज किया है। इस मामले में सामने आई जानकारी के अनुसार, Ola और Uber दोनों कंपनियों के बीच मर्जर को लेकर बातचीत चल रही है। इस खबर पर आगे कोई जानकारी सामने आने से पहले ही Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए झूठा बताया है। इस मामले में भाविश अग्रवाल ने रिपोर्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'बिल्कुल बकवास, हम काफी मुनाफे में हैं और अच्छा कर रहे हैं। अगर कुछ कंपनियां भारत से अपने कारोबार को हटाना चाहती हैं तो उनका स्वागत है! हम कभी मर्जर नहीं करेंगे।'

Uber की तरफ से भी आया बयान :

बताते चलें, Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल के बयान के अलावा Uber कंपनी की तरफ से भी इस मामले में बयान सामने आ चुका है। Uber ने भी मर्जर की इस खबर को खारिज किया है। ख़ारिज करते हुए यह भी बताया है कि, Ola के अधिकारियों के साथ ऐसी कोई मीटिंग नहीं हुई है और न ही कंपनी ने मर्जर का कोई प्लान बनाया है।जबकि, Ola कंपनी का कहना है कि, 'वह एक मजबूत बैलेंस शीट के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा फायदेमंद राइड हेलिंग कंपनियों में से एक है। हम भारत में मार्केट लीडर हैं और अन्य प्लेयर्स की तुलना में काफी बड़े हैं। इसलिए किसी भी तरह का मर्जर पूरी तरह से समीकरण से बाहर है। हमारा मानना ​​है कि, मोबिलिटी सर्विस की बात करें तो भारत के पास अनलॉक करने के लिए काफी मौके हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT