Ola-Uber closed Some Service
Ola-Uber closed Some Service  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

कोरोना से एहतियात बरतने हेतु 'Ola' और 'Uber' ने बंद की कुछ सेवाएं

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के तांडव से पूरी दुनिया घबराई हुई है। ऐसे में सभी लोग एहतियात बरतने में लगे हुए हैं, इसी के चलते कंपनियां अलग-अलग कदम उठा रही हैं। वहीं, अब टेक्सी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी 'Ola' और 'Uber' ने भी अपने ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कुछ सेवाएं ख़त्म करने का फैसला लिया है। हालांकि, कंपनी ने अपनी यह सुविधा कुछ समय के लिए ही बंद की है। जब तक कोरोना का खतरा पूरी तरह टल नहीं जाता।

दोनों कंपनियों ने की यह सेवाएं बंद :

आपने कई बार ओला या उबर कैब को शेयरिंग में बुक किया होगा, लेकिन चारों तरफ बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए अब टैक्सी प्रदाता कंपनियों ओला और उबर ने अपनी शेयरिंग की सुविधा को बंद कर दिया है। ये कंपनियां अपनी शेयरिंग सुविधा को 'ओला शेयर' और 'उबर पूल' नाम से चलाती हैं। ऐसे लोग जिन्हे कैब शेयरिंग सुविधा के बारे में नहीं पता, उनके लिए बता दें कि, कैब कंपनियां अपनी इस सेवा के तहत एक ही रुट पर एक से अधिक यात्रियों को एक साथ सफर करने के लिए सुविधा देती हैं। इससे दोनों को किराये में थोड़ा रिवेट मिल जाता है।

ओला का बयान :

ओला ने एक बयान जारी कर कहा, ''कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की कोशिशों के तहत कंपनी 'Ola' शेयर सुविधा को अगली सूचना आने तक के लिए बंद कर रही है। इनके अलावा Ola की माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन जैसी सेवाएं जारी रहेंगी।"

Uber का बयान :

Uber ने भी एक बयान जारी कर कहा, ''हम कोरोना वायरस को फैलने से रोकने या कम करने के लिए मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए हमारी कंपनी जिन शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाती है उन शहरों में देशभर में उबर पूल की सेवाएं निलंबित रहेंगी।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT