Bhavish Agrawal
Bhavish Agrawal Raj Express
व्यापार

ओला का एआई प्लेटफार्म 'कृतिम' लांच, भाविश बोले इसकी मदद से 140 करोड़ लोगों का बदलेगा जीवन

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • चैट जीपीटी-गूगल बार्ड की तरह पूरी करेगा सभी जरूरतें।

  • यह कविता-कहानी से लेकर कोडिंग करने तक में सक्षम है।

  • ओपेनएआई ने चैट जीपीटी नवंबर 2022 में लांच की थी।

राज एक्सप्रेस। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल आज 15 दिसंबर को देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म 'कृत्रिम' को लॉन्च कर दिया है। कृतिम 20 भारतीय भाषाओं को समझने में सक्षम है। भाविश अग्रवाल का यह प्लेटफॉर्म ओपन एआई के चैट जीपीटी और गूगल के बार्ड को टक्कर देगा। बता दें कि चैट जीपीटी और बार्ड चैटबोट की तरह कृतिम भी पूछे गए सवालों के जवाब विभिन्न भाषाओं में देता है। यह एआई प्लेटफार्म वह सभी तरह के काम करने में सक्षम है, जो बार्ड या चैट जीपीटी करते हैं। यह कविता-कहानी से लेकर कोडिंग करने तक में सक्षम है।

पहला और भारतीय एआई कृत्रिम लॉन्च

कंपनी के सीईओ भविश अग्रवाल ने बताया कि कृत्रिम के इस वर्जन को लांच करने के बाद अगले दो से तीन महीनों बाद कृत्रिम प्रो को लॉन्च किया जाएगा। भाविश अग्रवाल ने यह जानकारी माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है। भाविश अग्रवाल ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसे अलग-अलग भाषा में रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में उन्होंने कहा हम भारत का पहला और भारतीय एआई कृत्रिम लॉन्च करने वाले हैं। उन्होंने आगे लिखा इस लांच के साथ ही हम 140 करोड़ भारतवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाले हैं। अब जनसामान्य भी एआई की ताकत का दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर पाएगा।

सभी लोगों के लिए लाभ दायक है कृतिम

एआई प्लेटफार्म कृतिम को देश के पहले एआई टूल के रूप में परिभाषित किया गया है। भाविश अग्रवाल ने कृतिम को सभी लोगों के लिए लाभ दायक बताया है। भाविश अग्रवाल ने अप्रैल 2023 में कृत्रिम एसआई डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी बनाई थी। भाविष अग्रवाल के अलावा, कृष्णमूर्ति वेणुगोपाला टेनेटी कंपनी के एकमात्र अन्य डायरेक्टर हैं। वेणुगोपाल टेनेटी अग्रवाल की अन्य कंपनियों ओला कैब्स और ओला इलेक्ट्रिक में भी डायरेक्टर हैं।

पलक झपकते ही पूरे कर देता है सभी काम

म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर बायोडाटा तैयार करने, किसी ईमेल का जबाव लिखने, किसी भी विषय पर निबंध लिखने और कई भाषाओं मे्ं अनुवाद करने तक, चैट जीपीटी लोगों के लिए बेहद उपयोगी टूल साबित हो रहा है। यह एक ऐसा टूल है, जो किसी व्यक्ति की तरह आपकी जरूरत पर बात करता है और उसे बहुत कम समय में पूरा भी कर देता है। यह आपके किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम है। चैट जीपीटी की लोकप्रियता से प्रेरित होकर ही भाविश अग्रवाल ने भी अपना एआई प्लेटफार्म विकसित करने का निर्णय लिया था। ओपेनएआई ने चैट जीपीटी नवंबर 2022 में लांच की थी। इस एआई टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT