ऑरचैस्प लिमिटेड को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन (CRIS) से मिला ऑर्डर
ऑरचैस्प लिमिटेड को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन (CRIS) से मिला ऑर्डर Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

ऑरचैस्प लिमिटेड को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन (CRIS) से मिला ऑर्डर

राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। 28 साल पहले शुरू की गई प्रतिष्ठित आईटी कंपनी ऑरचैस्प लिमिटेड ने एक और कारनामा कर दिखाया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) की ओर से कंपनी को पहली बार आईटी संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने का कॉन्ट्रैक्ट हाथ लगा है, जो ऑरचैस्प कंपनी के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

गौरतलब है कि CRIS ने मौजूदा VB एप्लीकेशन को वेब बेस्ड मॉडल में तब्दील करने और फ्राइट ऑपरेटिंग इंफॉर्मेशन सिस्टम (FOIS) में आमूलचूल बदलाव लाने का फ़ैसला किया है। CRIS ने इसकी ज़िम्मेदारी पिछले लगभग तीन दशक से अत्याधुनिक आईटी सेवाएं मुहैया कराने के लिए जाने जानेवाली कंपनी ऑरचैस्प लिमिटेड को सौंपी है।

कंपनी की इस उपलब्धि पर ऑरचैस्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर पट्टापुराथी कहते हैं, "हमें इस बात की बेहद ख़ुशी‌ है कि हमें सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स की ओर से इस तरह के कार्य को अंजाम देने के लिए ऑर्डर प्राप्त हुआ। यह इस बात का प्रमाण है कि वे हमारी कंपनी की क्षमताओं से अच्छी तरह से परिचित हैं। यह पहला मौका है जब हमें CRIS की ओर से इस तरह का ऑर्डर मिला है। हमारी कंपनी पर इस कदर विश्वास दिखाने‌ के लिए हम CRIS का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।"

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी ऑरचैस्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर अपनी कंपनी की विशेषताओं के बारे में कहते हैं, "हमारी कंपनी तकनीकी, सॉफ़्टवेयर डेवेलपमेंट, आईटी प्लेटफॉर्म्स और स्टाफ़ ऑग्मेंटेशन से जुड़े क्षेत्रों में सभी तरह की अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में महारत रखती है।"

CRIS के‌ बारे जानकारी‌ :

सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) केंद्रीय रेलवे मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। CRIS में बेहद कुशल आईटी प्रोफ़ेशनल्स और अनुभवी रेलवे अधिकारी कार्य करते हैं जो मुख्य क्षेत्रों में जटिल रेलवे संबंधित आईटी सिस्टम को संचालित करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। अपनी स्थापना से ही CRIS टिकेटिंग व यात्री, मालवाहक सेवाएं, ऑपरेशन, संपत्ति, एचआर, ख़रीदारी और भारतीय रेलवे का संचालन करने से संबंधित सॉफ़्टवेयर को डेवलेप व मेंनटेन करने का कार्य करती है। (स्त्रोत: www.cris.org.in)

FOIS के बारे में दी जानकारी :

फ़्राइट ऑपरेटिंग इंफॉर्मेशन सिस्टम (FOIS) का उपयोग फ़्राइट ट्रैफ़िक के‌ लॉजिस्टिक प्रबंधन के लिए किया जाता है। यह सिस्टम मौजूदा समय में रेलवे के सीमित व समर्पित नेटवर्क से जुड़े विभिन्न जोन और डिविजन के उपभोक्ताओं की सेवा में कार्यरत है। FIOS के मुख्य कार्यों में उपभोक्ताओं से ऑर्डर स्वीकरना, रैकों और वैगनों की आपूर्ति करना, मूवमेंट की ट्रैकिंग, कंसाइनमेंट की ट्रैकिंग और गंतव्यों तक माल पहुंचाने जैसे कार्य शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT