Paytm Founder will acquire Raheja QBE
Paytm Founder will acquire Raheja QBE Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Paytm के संस्थापक करेंगे इंश्योरेंस कंपनी रहेजा QBE का अधिग्रहण

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों में कई कंपनियों की साझेदारी करने की खबरें सामने आई है। वहीं अब बहुचर्चित पेमेंट सर्विस प्रदाता वॉलेट कंपनी Paytm (पेटीएम) और Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा मुंबई स्थित प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी रहेजा QBE का अधिग्रहण करने पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में कंपनी ने सोमवार को ऐलान कर जानकारी दी।

Paytm के पास होगी 100% हिस्सेदारी :

यदि रहेजा क्यूबीई की हिस्सेदारी की बात की जाए तो, प्रिज्म जॉन्सन लिमिटेड में इसकी (रहेजा QBE) 51% हिस्सेदारी है। वहीं, कंपनी ने अपनी पूरी हिस्सेदारी QORQL प्राइवेट लिमिटेड को बेचने के लिए 289.68 करोड़ रुपए में मंजूरी दी है। इसके अलावा क्यूबीई आस्ट्रेलिया के पास 49% की हिस्सेदारी है। Paytm के संस्थापक ने इन दोनों की हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है जिससे इस अधिग्रहण के बाद Paytm के पास कंपनी की 100% हिस्सेदारी होगी।

IRDA की अनुमति :

खबरों के अनुसार, दोनों कंपनियों के बीच बातचीत अपने अंतिम चरण में है। बस इस डील को पूरा करने के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) की अनुमति के साथ ही कई और भी मंजूरियां मिलना बाकि हैं। इन मंजूरियों के बाद यह डील पूरी होते ही Paytm कंपनी रहेजा क्यूबीई का अधिग्रहण कर लेगी। बताते चलें, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड को पहले प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता था।

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड का बयान :

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने एक बयान जारी कर कहा है कि, कंपनी के निदेशक मंडल ने अपने जनरल इंश्योरेंस संयुक्त उद्यम, रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी पूरी 51 फीसदी हिस्सेदारी Paytm और Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को 290 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है।

Paytm के प्रेसिडेंट का बयान :

Paytm के प्रेसिडेंट अमित नैय्यर ने एक बयान जारी कर कहा कि, रहेजा क्यूबीई की मजबूत मैनेजमेंट टीम हमें देश की एक बड़ी आबादी तक इंश्योरेंस को पहुंचाने में मदद करेगी। हम एक टेक्नोलॉजी आधारित मल्टी चैनल जनरल इंश्योरेंस कंपनी बनाना चाहते हैं। इस डील को पूरा होने के लिए कुछ शर्तों के पूरा होने बाकि है।

रहेजा QBE की शुरुआत :

बताते चलें, रहेजा क्यूबीई (Raheja QBE) एक प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी है जो कि ऑस्ट्रेलिया की एक सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी। इसके अलावा यह कंपनी प्रिज्म जॉन्सन लिमिटेड और QBE इंश्योरेंस ग्रुप का एक ज्वाइन वेंचर है। वहीं, कंपनी का कहना है कि, इस साझेदारी के बाद भी कंपनी के सभी कर्मचारी मुंबई और अन्य जगहों पर स्थित ऑफिस से अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT