Paytm will give loan to shopkeepers by March
Paytm will give loan to shopkeepers by March Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

‘दुकानदार कर्ज कार्यक्रम’ के तहत Paytm मार्च तक दुकानदारों को देगी लोन

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप एक दुकानदार हैं और लोन के लिए परेशान है, हां यदि आप डिजिटल ट्रांजेक्शन ऐप Paytm का इस्तेमाल करते है तो, आपकी परेशानी जल्द ही दूर हो सकती है। क्योंकि, Paytm कंपनी ने अगले साल 2021 के मार्च तक दुकानदारों को 1,000 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने स्वयं दी है।

दुकानदार कर्ज कार्यक्रम :

दरअसल, डिजिटल लेन-देन आसान बनाने वाली ऐप Paytm कंपनी जल्द ही अपना एक ‘दुकानदार कर्ज कार्यक्रम’ लांच करने वाली है। जिसके तहत कंपनी अपने बिजनेस ऐप के प्रयोगकर्ताओं को बिना गारंटी वाला लोन उपलब्ध कराती रहेगी। ये जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी। Paytm ने इस बारे में एक बयान भी जारी किया है।

Paytm का बयान :

Paytm ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'हम अपने 1.7 करोड़ दुकानदारों के आंकड़ों के आधार पर कारोबार क्षेत्र को 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज प्रदान करेंगे। इस कर्ज के जरिये दुकान मालिक अपने कारोबार का डिजिटलीकरण कर सकेंगे तथा परिचालन में विविधता ला सकेंगे। इससे उनकी दक्षता में सुधार होगा और उन्हें डिजिटल इंडिया मिशन में शामिल होने में मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज मार्च तक वितरित करने का है।'

Paytm ने अपने बयान में आगे यह भी कहा है कि, 'हमारी कंपनी दुकानदारों के रोजाना के लेनदेन के आधार पर उनकी कर्ज पात्रता तय करती है और उसके बाद गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) तथा बैंकों के साथ भागीदारी में बिना गारंटी वाला कर्ज उपलब्ध कराती है। हम सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) की वृद्धि के लिए निचली ब्याज दरों में पांच लाख रुपये तक के गारंटी-मुक्त कर्ज का विस्तार कर रही है। इस कर्ज की वसूली दुकानदार के Paytm के साथ रोजाना के निपटान के आधार पर की जाती है और इसके समय से पहले भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT