काफी समय बाद Paytm के शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
काफी समय बाद Paytm के शेयरों में दर्ज हुई बढ़त Social Media
व्यापार

काफी समय बाद Paytm के शेयरों में दर्ज हुई बढ़त, ब्रोकरेज हाउस ने सेट किया टारगेट

Author : Kavita Singh Rathore

Paytm Stock : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। इसी मकसद से वॉलेट सेवा देने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) ने भी अपना IPO लांच किया था, लेकिन उसके बाद से ही कंपनी के दिन काफी बुरे चल रहे हैं। क्योंकि, कंपनी का ग्राफ दिन प्रति दिन नीचे ही आता जा रहा है और कंपनी शेयरों में गिरावट ही देखने को मिल रही है, लेकिन आज कई दिनों बाद कंपनी के शेयर में बढ़त दर्ज हुई है।

Paytm के शेयर में दर्ज हुई तेजी :

दरअसल पेटीएम (Paytm) के शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है। इसी गिरावट के साथ आज गुरुवार को स्टॉक मार्केट की शुरुआत हुई, लेकिन आज ही Paytm की पैरेंट कंपनी 'वन 97 कम्युनिकेशंस' के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। इस प्रकार देखा जाए तो मात्र गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में Paytm के शेयरों में 9.53% की बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त के बाद कंपनी के शेयर 574.35 रुपये के स्तर पर जा पहुंचे। जबकि कारोबार के दौरान दिन के समय Paytm के शेयरों ने 594.95 रुपये के हाई लेवल को छुआ। इतना ही नहीं Paytm के शेयर बुधवार को अपने ऑल-टाइम लो 520 रुपये पर भी पहुंचे थे।

ब्रोकरेज हाउस का कहना :

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज हाउस दौलत कैपिटल (Dolat Capital) ने कहा है कि, 'पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में 200% की तेजी आ सकती है।' जबकि, दौलत कैपिटल के राहुल जैन ने एक नोट में कहा है, 'हमारा मानना है कि पेटीएम इंडियन मार्केट में बेस्ट इंटरनेट कंपनी के रूप में उभरेगी। हमने पेटीएम के स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। स्टॉक के लिए 1,620 रुपये का DCF बेस्ड टारगेट प्राइस दिया है।'

लिस्टिंग के बाद Paytm के शेयर का हाल :

IPO की लिस्टिंग के बाद से Paytm के शेयर 71% से ज्यादा गिर चुके हैं। जबकि, पिछले साल नवंबर 2021 में कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। मैक्वायरी कैपिटल सिक्योरिटीज (इंडिया) के (Macquarie Capital Securities) एनालिस्ट सुरेश गणपति ने अनुमान लगाया है कि, कंपनी के शेयरों में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है। इतना ही नहीं उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। गणपति ने अब इस शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 450 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 700 रुपये का था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि, कंपनी के शेयर इस लेवल से नीचे आ चुके हैं।

Paytm का IPO :

जानकारी के लिए याद दिला दें, Paytm ने नवंबर 2021 में अपना IPO लॉन्च किया था। कंपनी ने इस IPO में एक शेयर की कीमत 2150 रुपये तय की थी। इसके बाद इस IPO की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर 18 नवंबर को हुई थी। यह इश्यू प्राइस से नीचे 1,560 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ। 16 मार्च को यह शेयर 634.80 रुपये पर बंद हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT