People's Bank of China acquires stake in HDFC company
People's Bank of China acquires stake in HDFC company Syde Dbeer -RE
व्यापार

चाइना के पीपुल्स बैंक ने हासिल की भारत की कंपनी में हिस्सेदारी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जिस प्रकार भारत में भारतीय रिजर्व बैंक है उसी प्रकार चाइना में भी रिजर्व बैंक है जिसे पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के नाम से जाना जाता है। बताते चलें चाइना के पीपल्स बैंक और भारत के प्राइवेट सेक्टर के हाउसिंग फाइनेंस लेंडर HDFC लिमिटेड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

पीपुल्स बैंक ने हासिल की हिस्सेदारी :

चाइना के पीपल्स बैंक ने भारत के प्राइवेट सेक्टर के हाउसिंग फाइनेंस लेंडर HDFC लिमिटेड से लगभग 1% से भी ज्यादा की हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है। इस हिस्सेदारी के लिए पीपल्स बैंक ने HDFC कंपनी के 1.15 करोड़ शेयर खरीदे हैं। खबरों के अनुसार, चाइना के बैंक और HDFC कंपनी के बीच हुआ यह एक्सचेंज इसी साल 2020 के जनवरी से मार्च के बीच में हुआ है। रेगुलेटरी एक्सचेंज के अनुसार, चाइना के बैंक में 174 92909 करोड़ के शेयर खरीदे इन शेयरों को खरीदकर बैंक को 1.01% की हिस्सेदारी हासिल हुई है।

HDFC लिमिटेड के शेयरों में गिरावट :

बताते चलें, पिछले कुछ सप्ताह में HDFC प्राइवेट के शेयरों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। HDFC के शेयरों में गिरावट फरवरी के पहले सप्ताह से देखी गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 41% तक कम हो गई थी।

HDFC के उपाध्यक्ष का कहना :

HDFC के उपाध्यक्ष और CEO केकी मिस्त्री का कहना है कि, मार्च 2019 तक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास HDFC की 0.80% हिस्सेदारी थी, वहीं अब यह हिस्सेदारी मार्च 2020 में 0.20% बढ़कर कुल मिलाकर 1% हो गई है।

इन हालातों कर रहा निवेश :

बताते चलें, चाइना इस समय अनेक देशों के संस्थानों में निवेश करके हिस्सेदारी खरीद रहा है, जब वह देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले कुछ समय में चाइना ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी निवेश बढ़ाकर हिस्सेदारी हासिल की है। चाइना ने इन देशों में परियोजना और प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। चाइना के इस तरह के कदमों से ऐसा प्रतीत होता है कि, मानो चाइना लगातार एशियाई देशों में अपना आर्थिक दायरा तेजी से बढ़ाने में जुटा हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT