Permission granted for domestic flights in Thailand
Permission granted for domestic flights in Thailand Social Media
व्यापार

थाईलैंड में मिली एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों के लिए अनुमति

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी देशों ने लॉकडाउन की घोषणा की थी और इन स्थितियों को देखते हुए ही सभी देशों की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमानन कंपनियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की हवाई उड़ानों को रद्द करने के आदेश दिए थे। ऐसे में भारत के अलावा अन्य देशों में भी कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के चलते अलग-अलग शहरों में फंसे लोगों को घरेलू फ्लाइट्स के चलने का बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब उनका इंतजार कुछ खत्म होता नजर आ रहा है।

थाईलैंड में मिली एयरलाइन कंपनियों को छूट :

दरअसल, कोरोना संकट (Covid-19) और लॉकडाउन के बीच अब थाईलैंड में भी एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों के लिए अनुमति मिल गई है। बताते चलें कि, थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा वहां की घरेलू उड़ानों को अनुमति दे दी है, परन्तु इन उड़ानों के लिए भी समय निर्धारित किया गया है यानी एयरलाइन्स कंपनियां नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा बताए गए समय के भीतर ही फ्लाइट्स का संचालन कर सकेंगी। बता दें इन फ्लाइट्स के संचालन के लिए थाईलैंड में लगभग 28 हवाई अड्डों को खोला दिया गया है, लेकिन अभी बाकि के हवाई अड्डों को नहीं खोला जाएगा।

थाईलैंड के प्राधिकरण द्वारा निर्धारित समय :

थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा वहां की घरेलू उड़ानों अनुमति देते हुए इन उड़ानों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा इन फ्लाइट्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यह एडवाइजरी यात्रियों को कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से बचाने के किए जारी की गई है और इसमें दिए गए सभी उपायों को यात्रियों को सख्ती से मानना पड़ेगा। बताते चलें, थाईलैंड से अब तक कोरोना के लगभग 3,000 मामले सामने आ चुके हैं, जो भारत की तुलना में काफी कम है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT