G-Mail का पासवर्ड भूलने पर व्यक्ति ने कर डाला Google CEO पिचई को ट्वीट
G-Mail का पासवर्ड भूलने पर व्यक्ति ने कर डाला Google CEO पिचई को ट्वीट  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

G-Mail का पासवर्ड भूलने पर व्यक्ति ने कर डाला Google CEO पिचई को ट्वीट

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप अपने जीमेल (G-Mail) का पासवर्ड भूल गए होंगे। ऐसे में आप हम नार्मल लोग दोबारा लॉगिन करने के लिए अपनी G-Mail ID का पासवर्ड फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) के ऑप्शन से रीसेट कर लेते हैं, लेकिन क्या अपने कभी ऐसे किसी व्यक्ति को देखा है, जिसने अपना पासवर्ड भूलने पर सीधे Google कंपनी के CEO सुंदर पिचई से ही संपर्क किया हो। आपको यह बात सुनकर जरूर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह एक सच्चा किस्सा है।

Google के CEO से किया सीधा संपर्क :

दरअसल, यदि कोई व्यक्ति अपना G-Mail या कोई भी अकाउंट का डिजिटल लॉगिन का पासवर्ड भूल जाता है तो उसके लिए फॉरगॉट पासवर्ड के द्वारा पासवर्ड रिसेट करने का विकल्प दिया गया है। आइल बावजूद भी एक शख्स जो अपनी G-Mail ID का पासवर्ड भूल गया था। वो यह प्रॉब्लम लेकर सीधे Google कंपनी के CEO सुंदर पिचई के पास पहुंच गया। जी हां, आपको यह सुनकर बहुत आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह खबर बिलकुल सच है। बता दें, ऐसा तब हुआ जब सुंदर पिचई ने कोरोना महामारी के भारत पर तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के बीच भारत की मदद करने का ऐलान किया। उन्होंने इस मामले में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था। इसी ट्वीट पर व्यक्ति ने मदद मांग ली।

व्यक्ति ने ट्वीट कर मांगी मदद :

बताते चलें, Google कंपनी के CEO सुंदर पिचई ने भारत की मदद के लिए जो ट्वीट किया था उसपर एक 'Madhan67966174' नाम की प्रोफाइल से पिचई के ट्वीट पर पासवर्ड के संबंध में मदद की मांग की है। बता दें, इस व्यक्ति का नाम मदन है, उसने ट्वीट कर लिखा 'हैलो सर, आप कैसे हैं। मुझे जीमेल आईडी पासवर्ड में एक मदद चाहिए। मैं यह भूल गया हूं कि पासवर्ड रीसेट कैसे करते हैं। प्लीज मदद करें।' हालांकि, मदन के द्वारा किए गए ट्वीट पर तुरंत ही अन्य कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देने शुरू कर दिया। इस ट्वीट के सामने आते ही अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी कमान संभाल ली है. लोग लगातार इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में दुनियाभर में बहुचर्चित IT कंपनी Google ने भारत की मदद के हाथ आगे बढ़ाये है। इस बारे में पूरी जानकारी पढ़ने के लिए- क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT