Petrol-diesel prices increased for second consecutive day
Petrol-diesel prices increased for second consecutive day Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

लगातार दूसरे दिन बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। वर्तमान में पूरी दुनिया पर कोरोना संकट मंडरा रहा है। वहीं, इस संकट के चलते कई देश आर्थिक मंदी के हालात झेल रहे हैं। इतना ही नहीं इसी के चलते क्रूड आयल की कीमतें बहुत ही ऊंचे स्तर पर गिरी हैं, लेकिन फिर भी पेट्रोल की कीमतें घटने की जगह उल्टा बढ़ती हुई नजर आरही हैं। जी हां, आज 83 दिनों के बाद एक बार फिर पेट्रोल- डीजल की कीमते बढ़ गई हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कितनी बढ़ीं पेट्रोल की कीमतें :

देश के हर राज्य में लॉकडाउन अब खुलता हुआ नजर आ रहा है। जिससे अब सड़कों पर कुछ वाहन नजर आने लगे हैं। परंतु अब वाहन को चलाने वाले पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ते हुए नजर आए। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 60 पैसे तक की और डीजल की कीमतों में भी 60 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। बताते चलें, इन कीमतों में यह बढ़ोतरी लॉकडाउन के चलते लगे प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद से आई है। दरअसल, इसके बाद ईंधन की मांग बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में मामूली सी तेजी आई है।

बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 72.46 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 69.49 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 76.60 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 74.46 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमतें - 70.59 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमतें - 69.37 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमतें - 69.25 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में डीजल की कीमतें - 66.71 रुपये प्रति लीटर

क्यों बढ़ती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें ?

हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठता है कि, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज होने के बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की जगह बढ़ गई हैं। तो हम आपको बता दें, इसके दो मुख्य कारण हैं,

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

टैक्स में में क्या-क्या शामिल ?

आपको बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन की कीमत शामिल रहती हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT