Petrol prices rise for 5th consecutive day
Petrol prices rise for 5th consecutive day Social Media
व्यापार

पेट्रोल की कीमतों में लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी, डीजल की कीमत स्थिर

Author : Kavita Singh Rathore

Petrol-Diesel Price : एक तरफ देश पहले से ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप से परेशान है। देश में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, ऐसे में पहले ही लॉकडाउन के कारण देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। वहीं, पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं। हालांकि, डीजल की कीमत स्थिर रही, परन्तु आज पेट्रोल की कीमतों में 13 से 16 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

डीजल की कीमतें :

इस आर्थिक मंदी के माहौल में पेट्रोल की कीमतें आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं। इसी के चलते देश में आज पेट्रोल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि डीजल की कीमत लगातार 24वें भी दिन स्थिर रही। सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 13 से 16 पैसे तक की बढ़त दर्ज की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, 24 अगस्त 2020 को दिल्ली , मुंबई , कोलकाता, चेन्नई में डीजल और पेट्रोल की कीमतें इस प्रकार रहीं।

शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 81.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 88.28 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 84.64 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 83.13 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा में पेट्रोल की कीमतें - 82.01 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ में पेट्रोल की कीमतें - 81.91 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में पेट्रोल की कीमतें - 84.19 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमतें - 73.56 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमतें - 80.11 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमतें - 78.86 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में डीजल की कीमतें -77.06 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा में डीजल की कीमतें - 73.87 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ में डीजल की कीमतें - 73.77 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में डीजल की कीमतें - 78.72 रुपये प्रति लीटर

क्यों बढ़ती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें ?

बताते चलें, हर दिन पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे तय करके नई दरें लागू कर दी जाती हैं। हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठता है कि, भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं। तो आपको बता दें, इसके दो मुख्य कारण हैं,

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

आपको बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन की कीमत शामिल रहती हैं। इस सबके आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT