PNB अलर्ट
PNB अलर्ट  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

PNB अलर्ट : 12 दिसंबर से पहले कर लें KYC अपडेट नहीं किया तो नहीं मिलेगी बैंक की सेवा

Kavita Singh Rathore

KYC Update : पिछले कई सालों से देश में आधार को मोबाईल नंबर, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक और KYC (Know Your Customer) अपडेट कराने की मुहिम जारी है। आपने भी अपने ये सब डाक्यूमेंट्स लिंक करवाने के साथ ही KYC अपडेट करवा ही लिया होगा। यदि आपने अपने KYC को अपडेट नहीं कराया है और आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो, ध्यान रहे आपके अकाउंट में कितना भी पैसा हो आप बैंक की सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। इस मामले में बैंक ने अलर्ट जारी कर दिया है।

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट :

दरअसल, देश के बड़े सरकारी बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए एक जरूरी अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट PNB के उन ग्राहकों के लिए जारी किया गया है जिन्होंने अब तक अपना KYC (Know Your Customer) अपडेट नहीं कराया है। तो जान लें बैंक द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि, जिन खाता धारकों ने अब तक KYC अपडेट नहीं कराया है। उन्हें अगले महीने की 12 तारीख (12 दिसंबर) के बाद अपने अकाउंट से लेन-देन करने नहीं मिलेगा।बता दें, बैंक ने यह अलर्ट रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा जारी किए गए नियमों को ध्यान में रख कर जारी किया है।

PNB की प्रेस रिलीज :

बताते चलें, इस मामले में PNB ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें साफ़ तौर पर कहा गया है कि, 'जिन ग्राहकों का KYC अपडेशन बाकी है, उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर दो नोटिस और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचना भेजी गई है। बैंक ने 20 और 21 नवंबर 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में नोटिफिकेशन शेयर किया था। इसके अलावा PNB ने अपने ट्वीट में भी कहा था-

'RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए KYC अपडेशन अनिवार्य है। यदि आपका खाता 30.09.2022 तक केवाईसी अपडेशन के लिए ड्यू था, तो आपको पहले ही इस बारे में सूचित किया जा चुका है।आपसे अनुरोध है कि 12.12.2022 से पहले अपने KYC को अपडेट करने के लिए बेस ब्रान्च से संपर्क करें। अपडेशन न करने के चलते आपके अकाउंट के ऑपरेशन को प्रतिबंधित किया जा सकता है।'
PNB

गौरतलब है कि, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने देश के सभी बैंकों को KYC अपडेट कराने के आदेश ऑनलाइन बढ़ते फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जारी किए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT