PNB ने हाउसिंग और ऑटो लोन की दरें घटा कर दी ग्राहकों को राहत
PNB ने हाउसिंग और ऑटो लोन की दरें घटा कर दी ग्राहकों को राहत Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

PNB ने हाउसिंग और ऑटो लोन की दरें घटा कर दी ग्राहकों को राहत

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप घर बनाने के लिए होम लोन और वाहन खरीदने के लिए ऑटो लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, देश में कोरोना के चलते छाई इस आर्थिक मंदी के माहौल में अपने ग्राहकों को घर और वाहन खरीदने में मदद करने के लिए देश के सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाउसिंग लोन और ऑटो लोन की दरों में कटौती की है। PNB बैंक ने ऐसे माहौल के बीच होम और ऑटो लोन की ब्याज दरों में कटौती कर के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

PNB के लोन की नई ब्याज दरें :

दरअसल, कोरोना काल के दौरान अपने ग्राहकों की मदद करने के मकसद से सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने होम लोन की ब्याज दरों या कहे रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स (RLLR) में कुछ प्रतिशत की कटौती कर दी है। वहीं, PNB ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR Rate) में भी 0.05% की कटौती की है। इस कटौती के बाद PNB बैंक के MCLR की ब्याज दरें 7.30% हो गई हैं। बता दें, PNB के लोन की नई ब्याज दरें सोमवार से यानि 1 जून से लागू कर दी गई है। बता दें, घटी हुई नई दरों का लाभ नए ग्राहकों के साथ-साथ सभी ही पहले के बैंक के होम लोन ग्राहकों को भी मिलेगा। इन नई दरों का लाभ हर कोई ले सकेगा। भले ही ग्राहक के लोन की राशि कुछ भी हो या लोन लेने वाला कोई भी काम करता हो। कंपनी ने इस बारे में जानकारी शेयर बाजार को दी।

MCLR में 0.10% की कटौती :

बताते चलें, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में कटौती की गई है। इस प्रकार छह महीने और तीन महीने की अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR Rate) में 0.10% की कटौती की जा चुकी है और इस कटौती के बाद ब्याज दर क्रमश: 7%और 6.80% हो गई है। जबकि एक दिन, एक महीने और तीन साल की अवधि के लिये MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कैश मंगवाने पर लगते हैं सिर्फ 50 रुपए :

बता दें, इससे पहले PNB द्वारा अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की पेशकश भी की जा चुकी है। इस ऑफर के तहत बैंक ने कोरोना महामारी के दौरान कम खर्च में कैश घर पर भिजवाने की सुविधा दी है। क्योंकि, PNB ने अपनी Door step service के चार्ज में कटौती कर दी थी। अब PNB के ग्राहकों को कैश मंगवाने के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT