narendra modi
narendra modi Raj express
व्यापार

देश में 6जी संचार सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू, पीएम मोदी ने सिस्को को सौंपी जिम्मेदारी

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। देश में 5जी के बढ़ते कवरेज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6जी की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने नेटवर्किंग की विश्व स्तरीय कंपनी सिस्को को अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) शुरू करने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि लाखों लोगों को और सशक्त बनाने के लिए हमें 6जी नेटवर्क स्थापित करने की जरूरत है। कंपनी की मुख्य संचालन अधिकारी मारिया मार्टिनेज ने यह जानकारी दी है। मार्टिनेज ने उभरती प्रौद्योगिकियों पर चर्चा के लिए पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की।

विनिर्माण का केंद्र बनने के लिए तेज संचार जरूरी

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि नई प्रौद्योगिकियां नवाचार और निर्माण में देश की मदद कर सकती हैं। मार्टिनेज ने कहा, विभिन्न प्रौद्योगिकियों के लिए भारत को वैश्विक विनिर्माण और निर्यात केंद्र बनाने की उनकी प्रतिबद्धता को देखने के लिए प्रधानमंत्री और अन्य शीर्ष नेताओं से मिलना बहुत रोमांचक अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि 5जी हमारे लिए और अधिक करने का एक बड़ा अवसर है। यह न केवल निजी क्षेत्र के लिए उपयोगी है, बल्कि बड़े पैमाने पर सभी आकार के उद्यमों के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे 6जी पर तेजी से काम करने के लिए कहा क्योंकि 5जी के बाद प्रधानमंत्री पहले से ही इसका खाका तैयार कर रहे हैं।

हम 6जी को लेकर बहुत उत्साहित

मार्टिनेज ने बताया, हमने 6जी को लेकर भी संयुक्त आरएंडडी के बारे में बात की। हम भारत सहित विश्व स्तर पर 5जी रोल-आउट देखकर बहुत उत्साहित हैं। हम 6जी को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं। पीएम मोदी पहले ही इस बात पर जोर दे चुके हैं कि 6जी पहल इनोवेटर्स, इंडस्ट्रीज और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर पैदा करेगी। मार्च में पीएम मोदी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था। जिसमें कुछ वर्षों में 6जी दूरसंचार सेवाओं को विकसित करने और लॉन्च करने की भारत की योजनाओं का विवरण दिया गया है।

5जी के तेज विस्तार को देख रही कंपनी

सिस्को सेवा मॉडल के रूप में निजी 5जी उपयोग मामलों के मौद्रीकरण के लिए भारत में दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी 5जी के तेज विस्तार को देख रही है। दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम और भारती एयरटेल तेजी से शहरों और कस्बों में 5जी रोलआउट कर रही हैं। देश का लक्ष्य इस साल के अंत तक देश के हर कोने- हर नुक्कड़ तक 5जी कनेक्टिविजी पहुंचाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT