प्रोकॉन-SP एजेंसी ने लगाया iPhone12 के चलते Apple पर जुर्माना
प्रोकॉन-SP एजेंसी ने लगाया iPhone12 के चलते Apple पर जुर्माना Social Media
व्यापार

iPhone12 के चलते प्रोकॉन-SP एजेंसी ने लगाया Apple पर जुर्माना

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अपने महंगे स्मार्टफोन के लिए जानी जाने वाली अमेरिका की बहुचर्चित दिग्गज कंपनी Apple को अपने ही प्रॉडक्ट्स बेचना महंगा पड़ रहा है। दरअसल, Apple कंपनी की तरफ से अपने iPhone के साथ देने वाले चार्जर को हटा दिया गया है, कंपनी अब दोनों चीजों को अलग-अलग बेचती है, लेकिन कंपनी को ऐसा करना अब बहुत महंगा पड़ गया है। क्योंकि, ऐसा करने पर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया। साथ ही कंपनी पर 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1.05 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

कंपनी पर लगा जुर्माना :

दुनियाभर में महंगे iPhone बेचने वाली स्मार्टफोन कंपनी Apple ने अपने नई iPhone 12 सीरीज के बॉक्स में iPhone 12 के साथ चार्जर को नहीं रखा है। ब्राजील की कंज्यूमर प्रोटेक्शन एजेंसी प्रोकॉन-SP ने आपत्ति जताते हुए मामला दर्ज कर Apple कंपनी पर 1.05 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब Apple कंपनी पर जुर्माना लगा हो। इससे पहले नवंबर में भी कंपनी पर पुराने iPhone स्लो करने के आरोप में 838.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा था। उसके बाद दिसंबर 2020 में भी अपने iPhone 11 को वाटर रेसिस्टेंट क्षमता का बताने के लिए कंपनी पर 88 करोड़ का जुर्माना लगा था और अब एक बार फिर कंपनी पर जुर्माना लग गया है।

Apple कंपनी ने क्यों उठाया ऐसा कदम :

इस मामले में Apple कंपनी ने अपनी तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, 'कंपनी ने ऐसा चार्जर और लाइटनिंग केबल की वजह से पैदा होने वाले ई-वेस्ट के चलते किया है। क्योंकि कंपनी पर्यावरण को लेकर जागरूक है।' इस बयान के बावजूद भी प्रोकॉन-SP एजेंसी ने कंपनी पर जुर्माना लगा दिया है। क्योंकि, एजेंसी Apple कंपनी को भ्रामक प्रचार करने, गलत शर्तों के साथ और बिना चार्जर के डिवाइस बेचने का आरोपी' मानती है। बताते चलें, यही एजेंसी पिछले साल कंपनी के चार्जर न देने पर सवाल उठा चुकी है। उस समय एजेंसी ने सिर्फ कंपनी से जवाब मांगा था।

प्रोकॉन-SP एजेंसी का कहना :

प्रोकॉन-SP एजेंसी का कहना यह है कि, 'बॉक्स में यूजर्स का चार्जर ना देने के चलते पर्यावरण को किस तरह और कितना फायदा हुआ, इसकी जानकारी भी Apple ने नहीं दी है।' साथ ही ब्राजील की इस एजेंसी का कहना यह भी है कि, 'Apple ने चार्जर हटाने के बाद भी iPhone12 की कीमत में कमी नहीं की है। चार्जर के साथ और चार्जर के बिना iPhone 12 की कीमत कितनी होगी, इसका जवाब भी अब तक Apple की तरफ से नहीं आया है। हम यही जानना चाहते हैं कि, 'कंपनी को चार्जर प्रोडक्शन कम करने से फायदा हुआ या नहीं ?'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT