Railway and Air Travel again Canceled
Railway and Air Travel again Canceled Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

एक बार फिर रद्द हुई रेलवे और हवाई यात्राएं

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलो की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुबह 10:00 बजे किए गए संबोधन में इस 21 दिन के लॉकडाउन को अब 19 दिन और बढ़ा कर 3 मई तक करने का ऐलान किया गया। लॉकडाउन के बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे और हवाई यात्राओं के रद्द होने का भी ऐलान किया गया।

भारतीय रेलवे का ऐलान :

लॉकडाउन के बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। बता दें, रेलवे ने इससे पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के तहत भी सभी प्रकार की यात्री ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया था। रेलवे मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ट्वीट में बताया गया है कि, भारतीय रेलवे द्वारा प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, सबर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल और कोंकण रेलवे आदि सहित सभी यात्री ट्रेनों की सेवाएं 3 मई तक निलंबित कर दी हैं।

हवाई यात्राएं भी रहेंगी बंद :

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद भारत में रेलवे यात्रा के साथ ही हवाई यात्राएं भी रद्द कर दी गई हैं। इन यात्राओं में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही प्रकार की यात्राएं शामिल हैं। बता दें कि, हवाई यात्रा का संचालन भी अब 3 मई के बाद ही शुरू किया जाएगा।

चालू रहेगा मालगाड़ी का संचालन :

बताते चलें, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने 21 दिन के लिए सभी प्रकार की यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया था। 21 दिनों के दौरान सभी माल गाड़ियों की सेवा चालू थी। अब एक बार फिर जब दोबारा यात्री ट्रेनों के संचालन को रद्द किया गया है। इस दौरान भी माल गाड़ियों की सुविधा जारी रहेगी। दरअसल, मालगाड़ियों द्वारा ही जरूरत का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाया जा रहा है। इसलिए रेलवे द्वारा इनका संचालन जारी रखा जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT