Railway Revealed Fake Vacancy of Group C and D Posts
Railway Revealed Fake Vacancy of Group C and D Posts Syed Dabeer -RE
व्यापार

रेलवे ने किया ग्रुप सी व डी के पदों की फर्जी वैकेंसी का खुलासा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। रेलवे द्वारा कई पदों लिए नौकरियां निकाली जाती हैं। जिसके लिए ऑनलाइन एग्जाम होता है। इसके लिए आवेदकों को पहले फॉर्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। ऐसे ही हाल ही में रेलवे में ग्रुप सी व डी के 5285 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। जिसे रेल मंत्रालय ने फेक वैकेंसी बताते हुए एक बयान जारी किया है। जिसके अनुसार, यह वैकेंसी एक एजेंसी द्वारा निकाली गई थी।

रेलवे ने बताई सचाई :

दरअसल, रेलवे मंत्रालय को ग्रुप सी व डी के 5285 पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से फर्जी नियुक्ति की जानकारी लगते ही अपने ग्राहकों के लिए रेलवे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा सही जानकारी साझा की गई और बताया गया कि, यह सभी वैकेंसी फर्जी हैं और एक एजेंसी द्वारा बाकायदा विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। रेलवे ने सभी अभ्यर्थियों को इस फेक वैकेंसी से बचने की सलाह भी दी है। फिलहाल इस मामले की जांच कर रहा है।

रेलवे ने दी जानकारी :

रेलवे मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा ग्रुप सी व डी के 5285 पदों के लिए फर्जी वैकेंसी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि,

भारतीय रेलवे पर आठ श्रेणियों के पदों में कथित भर्ती के संबंध में एक समाचार पत्र में एक निजी एजेंसी द्वारा एक विज्ञापन के बारे में स्पष्टीकरण।
रेलवे मंत्रालय

विज्ञापन भी किया गया प्रकाशित :

बताते चलें, अवेस्ट्रान इन्फोटेक की ओर से भारतीय रेलवे में 11 साल के अनुबंध पर नौकरी की भर्ती के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित कराया गया था। जिसमें इंटरव्यू के आधार पर सीधे नियुक्ति की बात का उल्लेख किया गया है। इसमें निम्नलिखित पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे।

  • कनिष्ठ सहायक के लिए 600 पद

  • नियंत्रक के लिए 35 पद

  • बुकिंग क्लर्क के लिए 430 पद

  • गेटमैन के लिए 1200 पद

  • कैन्टीन सुपरवाइजर के लिए 350 पद

  • चपरासी के लिए 1460 पद

  • केबिन मैन के लिए 780 पद

  • वेल्डर के लिए 430 पद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT