रेलवे ने किया राजधानी, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियों के समय में बदलाव
रेलवे ने किया राजधानी, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियों के समय में बदलाव Social Media
व्यापार

रेलवे ने किया राजधानी, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियों के समय में बदलाव

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप भी इस त्योहारी सीजन में कहीं अपने घर से दूर जाने का मन बना रहे हैं और अपने लिए ट्रेन की बुकिंग करने जा रहे हैं तो, ट्रेन के समय का ध्यान रखें। दरअसल, पूरे लॉकडाउन के दौरान भारत की रेलवे सुविधा ठप्प पड़ी रही थी। उसके बाद धीरे धीरे करके ट्रेनें चलना शुरू हुईं। हाल ही में कुछ स्पेशल ट्रेने चलने की खबर भी सामने आई थी। वहीं, अब खबर यह है कि, रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। इन ट्रेनों में राजधानी, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियां भी शामिल हैं।

ट्रेनों के समय में बदलाव :

दरअसल, अब हल्की ठण्ड शुरू हो चुकी है। अक्सर ठण्ड में कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हो जाती हैं। जिसके चलते कभी कभी लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं, अब भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में हल्का-फुल्का बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। उनमें 30 राजधानी एक्सप्रेस, 13,000 पैसेंजर ट्रेन और 7,000 मालगाड़ियां शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों की नई समय सारणी रेलवे द्वारा साझा कर दी गई है। इन ट्रेनों के रुकने और चलने दोनों के ही समय में बदलाव किया गया है, यह सारणी 01 नवंबर 2021 यानी आज से लागू कर दी गई हैं।

पहले भी ट्रेनों का समय बदल चुका रेलवे :

बताते चलें, इसी साल में पहले भी रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय में बदलाव किया जा चुका है। लॉकडाउन के दौरान भारत की रेलवे सुविधा ठप्प रहने के बाद जब धीरे-धीरे करके यह सेवाएं फिरसे बहाल हुई थीं, उस समय प्रवासी कामगार, श्रमिक, स्टूडेंट और अन्य कई लोग जो अपने घरों से दूर फंसे हुए थे, उन्हें ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा इन सब की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थीं। उस समय चलाई गई ट्रेने अलग समय पर चलाई गई थीं। उनका समय पहले से चलने वाली ट्रेनों के समय से अलग था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT