अब रेलवे लगाएगा मास्क न लगाने और यहां-वहां थूकने वालों पर जुर्माना
अब रेलवे लगाएगा मास्क न लगाने और यहां-वहां थूकने वालों पर जुर्माना Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब रेलवे लगाएगा मास्क न लगाने और यहां-वहां थूकने वालों पर जुर्माना

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना का आंकड़ा आज इस कदर बढ़ गया है कि, हर दिन 2 लाख से ज्यादा मामलें सामने आरहे है। इसी के चलते देश के कई राज्यों ने एक बार फिर से वीकेंड लॉकडाउन या कर्फ्यू या नाइट कर्फ्यू और मास्क पर जुर्माना लगाने जैसा फैसला किया है। वहीं, अब इनके अलावा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने भी मास्क न पहनने वालों और यहां-वहां थूकने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का फैसला किया है।

रेलवे वसूलेगा जुर्माना :

देशभर में कोरोना के मामले जंगल में लगी आग जी तरह बढ़ रहे हैं। ऐसे में हर किसी को सावधानी रखना जरूरी है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझते हैं और न मास्क लगाते है बल्कि कुछ लोग तो यहां-वहां थूकते हुए भी दिख जाते हैं। वहीं, हर दिन ट्रेनों के हजारों यात्री सफर करते है ऐसे में रेलवे ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत रेलवे ट्रेन या स्टेशन पर मास्क न लगाने वालो और यहां-वहां थूकने वालों से जुर्माना वसूलेगी। रेलवे ने इस जुर्माने की रकम 500 रुपए तय की है।

रेलवे की खास गाइडलाइंस :

रेलवे ने यात्रियों को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की है। इनके तहत मास्क न लगाने वालों से तो जुर्माना वसूला ही जाएगा इसके अलावा यदि कोई यहां-वहां थूकता हुआ या गंदगी फैलाता हुआ नजर आया तो उसपर भी जुर्माना लगेगा। इस मामले में रेलवे ने अपना एक बयान जारी किया है। इस बयान में रेलवे ने कहा है कि,

'बिना मास्क के स्टेशन परिसर या ट्रेन में घूमना और यहां-वहां थूकने से स्टेशन परिसर और ट्रेन में गंदगी फैलेगी। इससे बीमारी फैलने का खतरा रहता है।'
भारतीय रेलवे

लाना होगा नेगेटिव कोविड-19 सर्टिफिकेट :

ट्रेनों के संचालन से जुड़ी जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि, 'अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने ट्रेनों का संचालन बंद करने को नहीं कहा है, लेकिन जहां भी चिंता की बात है, राज्य सरकारों ने मुद्दे को लेकर हमसे चर्चा की है। रेलवे ने ई-टिकट कराने की वेबसाइट पर सारी जानकारी दी हुई है और यात्रियों को सूचना दी जा रही है कि, अपने स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें जांच करवानी होगी या फिर नेगेटिव कोविड-19 सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT