अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं राकेश झुनझुनवाला
अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं राकेश झुनझुनवाला Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

जाने से पहले अपने परिवार के लिए काफी संपत्ति छोड़ गए हैं राकेश झुनझुनवाला, जानिए कितनी?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार की दुनिया में राकेश झुनझुनवाला एक ऐसा नाम माना जाता था जिनके एक बयान से मार्केट में हलचल देखने को मिल जाती थी। बाजार में उनके विचारों और फैसलों के चलते ही उन्हें शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से जाना जाता था। उनकी नेटवर्थ के बारे में यह कहा जाता है कि यह करीब 40 हजार करोड़ रुपए है। इस संपत्ति के साथ ही वे देश के सबसे आमिर आदमियों की सूची में 36वें स्थान पर पहुंच चुके थे। चलिए जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला जाने से पहले अपने परिवार के लिए क्या छोड़कर गए हैं?

राकेश झुनझुनवाला के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी रेखा का नंबर सबसे पहले आता है। रेखा की आकासा एयरलाइन कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बताई जा रही है। बता दें कि रेखा और राकेश झुनझुनवाला की अकासा में 46 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके परिवार में रेखा के साथ ही उनकी बेटी निष्ठा और आर्यवीर के अलावा बेटा आर्यमान भी शामिल हैं।

अकासा एयरलाइन्स के बारे में आपको बता दें कि यह राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे के द्वारा स्थापित की गई एक एयरलाइन कम्पनी है,जबकि इनके 2 तो इसी महीने की 9 तारीख से अपनी उड़ान भी भरने लगे हैं। फ़िलहाल इस कम्पनी के पास करीब 70 विमानों के ऑर्डर हैं। वहीँ उनके पोर्टफोलियो में कई बड़ी कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।

अकासा एयरलाइन के साथ ही राकेश झुनझुनवाला कुछ और कम्पनियों के निदेशक भी रहे है। जिनमें वाइसरॉय होटल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, प्रोवोग इंडिया और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का नाम भी शामिल है। वहीँं वे हंगामा मीडिया और एप्टेक के अध्यक्ष भी थे।

राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में साल 1985 में महज 5000 रुपए के साथ अपने बिज़नेस की शुरुआत की थी। जिसे बाद यह पैसा साल 1986 में 5 लाख रुपए और साल 1986 से 1989 के बीच लगभग 20 से 25 लाख के मुनाफे तक पहुंच गया। जबकि साल 2018 में यह बढ़कर 11000 करोड़ रुपए के पास पहुंच गया था। उन्होंने कई 47 बड़ी कम्पनियों जैसे टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स, मेट्रो ब्रांड्स आदि में निवेश किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT