रतन टाटा ने कुछ इस अंदाज में किया Air India के यात्रियों का से स्वागत
रतन टाटा ने कुछ इस अंदाज में किया Air India के यात्रियों का से स्वागत Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

रतन टाटा ने कुछ इस अंदाज में किया Air India के यात्रियों का से स्वागत

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले दिनों देश के बड़े-बड़े समूहों में शुमार टाटा ग्रुप (Tata Group) ने एयरलाइन के लिए लगाई बोली जीतकर Air India की कमान अपने नाम कर ली है। उसके बाद केंद्र सरकार ने Air India कंपनी की कमान पूरी तरह से Tata Group को सौंप दी है। तब से Tata Group और Air India एयरलाइन लगातार चर्चा में बने है वो चाहे एयरलाइन में बदलाव करने के चलते हो या Tata Group द्वारा Air India के कर्मचारियों को तोहफा देने के चलते हो। वहीं, अब रतन टाटा ने अपने यात्रियों का गर्मजोशी से शानदार स्वागत किया है।

रतन टाटा ने किया यात्रियों का स्वागत :

दरअसल, एयर इंडिया (Air India) की कमान अब टाटा ग्रुप (Tata Group) बहुत ही खास अंदाज में संभाल रहा है। इसका उदहारण हमें पिछले दिनों मिल चुका है। वहीं, अब Tata Group के मालिक और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने Air India की एयरलाइन के उड़ान भरने से पहले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस स्वागत के लिए Air India की तरफ से उसके ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर रतन टाटा का एक वेलकम मैसेज शेयर किया है। जो कि, एक वेलकम मैसेज एक ऑडियो क्लिप है। ये पूरा रतन टाटा की आवाज में सुनाई देता है।

क्या है ऑडियो क्लिप में :

बताते चलें, इस वेलकम मैसेज के ऑडियो क्लिप में रतन टाटा कहते सुनाई दे रहे हैं कि, "टाटा ग्रुप एयर इंडिया के नए ग्राहकों का स्वागत करता है। यात्रियों की सुविधा और सेवा के मामले में एयर इंडिया को पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।" बता दें रतन टाटा ने Air India एयरलाइन का हाथ तब थामा है जब वह घाटे में चल रही थी। हालांकि, उन्होंने इस एयरलाइन को विश्व स्तरीय एयरलाइन में बदलने का वादा किया है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि, Tata Group इसमें कई बड़े बदलाव करेगा। साथ ही इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि, कंपनी के सभी विमान समय पर उड़ान भरें। कंपनी बदलावों की योजना तैयार कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT