FD करने के नए नियम
FD करने के नए नियम  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

यदि आप FD करने का मन बना रहे हैं तो जान लें, FD करने के नए नियम

Author : Kavita Singh Rathore

New Rules For FD : आज फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को ग्राहक के लिए निवेश का सबसे सुरक्षित और मुनाफे वाला माध्यम माना जाता है, यदि आप किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, खबर यह है कि, भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव कर दिया है और यह नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। यानी अब जो भी कोई FD करवाता है उसे नए नियम को ध्यान में रखना होगा।

RBI ने किये FD से जुड़े नियमों में बदलाव :

यदि आपने भी अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) किया है या करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि, भारत के बैंकों की निगरानी करने वाले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। बदले हुए नियम के अनुसार, अब मैच्योरिटी पूरी होने के बाद अगर आप राशि को क्लेम नहीं करते हैं तो आपको इस पर बैंक की तरफ से कम ​ब्याज दिया जाएगा। जो कि, सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर ही होगा। वर्तमान समय में ज्यादातर बैंक 5 से 10 साल की लंबी अवधि वाले FD पर 5% से ज्यादा ब्याज देते हैं ,जबकि सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें 3% से 4% के आस-पास तय की गई हैं। यदि अब आप FD करवाते हैं तो आपको नए नियमों के हिसाब से FD करना होगी।

क्या है नया नियम ?

RBI द्वारा नए नियम की जानकारी देते हुए जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, 'अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर होता है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है या इस पर दावा नहीं किया जाता है तो उस पर ब्याज दर सेविंग्‍स अकाउंट के हिसाब से या मैच्‍योर्ड FD पर निर्धारित ब्‍याज दर, जो भी कम हो वो दी जाएगी। ये नया नियम सभी कमर्शियल बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होंगे।'

सरल शब्दों में समझे :

RBI ने नियमों में क्या बदलाव किया है उसे सरल शब्दों में समझे, पहले जब भी कोई ग्राहक FD करता था और उसकी FD जब मैच्योर होती थी तब वह इसका पैसा नहीं निकालते थे या इस पर दावा नहीं करते हैं तो बैंक ग्राहक की FD को उसी अवधि के लिए आगे बढ़ा देता था, जितने समय के लिए आपने पहले FD की थी, लेकिन नियमों में बदलाव के बाद अब ऐसा नहीं होगा। अब मैच्योरिटी पर पैसा नहीं निकालने पर बैंक उस पर FD का ब्याज नहीं देगा। इसलिए फायदा इसी में होगा कि, FD मैच्योर होते ही तुरंत पैसा निकाल लिया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT