RBI found difference in PNB figures
RBI found difference in PNB figures Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

RBI ने जांच में पाया PNB के आंकड़ो में 2,617 करोड़ रुपये का अंतर

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • पंजाब नैशनल बैंक ने जारी करे अपने आंकड़े

  • RBI ने बैंक के आंकड़ों का अन्तर

  • बैंक के आंकड़ों में निकला 2,617 करोड़ रुपये का अंतर

  • PNB के शेयर में दर्ज की गई 3% तक की गिरावट

राज एक्सप्रेस। हाल ही में पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अपने आंकड़े जारी किये, जिनमें रिजर्व बैंक को कुछ अंतर दिखाई दिया। RBI द्वारा जांच करने पर पता चला कि, RBI पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के बीते वित्त वर्ष के NPA (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) के आकंड़ों में 2,617 करोड़ रुपए का अंतर दिखा है। NPA में पाए गए इस अंतर से सोमवार को BSE पर PNB के शेयर में 3% तक की गिरावट दर्ज की गई। जिससे PNB के निवेशकर्ताओं को 1,200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घाटा झेलना पड़ा।

RBI की रिपोर्ट के अनुसार :

PNB का NPA :

RBI की रिस्क असिस्मेंट रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब नैशनल बैंक का सकल NPA साल 2018-19 में 81,089.70 करोड़ रुपये था, जबकि बैंक ने यह आंकड़ा 78,472.70 करोड़ रुपये का दिखाया था। बैंक द्वारा बताये गए आंकड़े और ओरिजनल NPA के आंकड़ो से 2,617 करोड़ रुपये कम थे। इसके अलावा RBI को बैंक की प्रोविजनिंग के आंकड़ों में भी अंतर दिखा है जो 2,091 करोड़ रुपये का था।

PNB की प्रोविजनिंग :

PNB द्वारा बताया गया कि, बैंक को 2018-19 में प्रोविजनिंग में 9,975.49 का घाटा झेलना पड़ा, जबकि यही आंकड़ा सामान अवधि RBI के द्वारा 11,335.90 का शुद्ध घाटा बताया गया। PNB द्वारा पिछले साल की सामान अवधि में सकल NPA का आंकड़ा 78,472.70 करोड़ रुपये बताया गया, जबकि RBI के दौरान यह आंकड़ा 81,089.70 करोड़ रुपये निकला।

PNB के आंकड़े :

PNB ने पिछले वित्त वर्ष में नेट NPA का आंकड़ा 30,037.66 करोड़ रुपये बताया था। वहीं RBI द्वारा यह नेट NPA का आंकड़ा 32,654.66 करोड़ रुपये का बताया गया। बैंक द्वारा 2018-19 में फंसे कर्ज की प्रोविजनिंग का आंकड़ा 48151.15 करोड़ रुपये बताया था, लेकिन इसके लिए 50,242.15 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की जरूरत थी। शेयर में गिरावट दर्ज के कारण PNB के मार्केट कैप में 1,212.76 करोड़ रुपये की कमी आई और यह घटकर 42,210.85 करोड़ रुपये ही रह गया। जबकि यही मार्किट कैप शुक्रवार को शेयर गिरने से पहले 43,423.61 करोड़ रुपये था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT