RBI increases payment bank's maximum balance limit
RBI increases payment bank's maximum balance limit Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

RBI ने डिजिटल पेमेंट्स बैंक को लेकर किया बड़ा बदलाव

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मौद्रिक नीतियों में बदलाव करने के मकसद से मौद्रिक नीति समिति के साथ बैठक की जाती है, जिसके बाद समय समय पर बदलाव किए जाते हैं। वहीं, हाल ही में हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक के तहत कही बड़े ऐलान किये गए। इन्हीं ऐलानों के तहत RBI ने डिजिटल पेमेंट्स बैंक को प्रोत्साहन देते हुए बड़ा बदलाव किया है।

RBI का बड़ा बदलाव :

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई मौद्रिक नीतियों के तहत डिजिटल पेमेंट्स बैंक को काफी प्रोत्साहन दिया है। इसी के चलते RBI ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपॉजिट लिमिट को भी बढ़ाने का ऐलान किया है। पेमेंट बैंकों के लिए डिपॉजिट लिमिट अब तक 1 लाख रुपये हुआ करती थी, जिसे बढ़ाकर अब 2 लाख रुपये कर दिया गया है। बता दें, RBI द्वारा दी गई यह राहत तत्काल प्रभाव से दी गई है।

उठ रही थी काफी समय से मांग :

बताते चलें, डिजिटल पेमेंट बैंक काफी समय से डिपॉजिट लिमिट बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे थे, लेकिन कई समय के बाद इस मांग को मंजूरी मिल गई है। जबकि, इससे पहले RBI और सरकार ने डिपॉजिट इंश्‍योरेंस लिमिट को भी 5 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया था। इसके अलावा नॉन-बैंक पेमेंट संस्थानों के लिए RBI द्वारा संचालित केंद्रीयकृत पेमेंट सिस्टम आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) की सदस्यता की अनुमति प्रदान की गई है। इस सुविधा से वित्तीय प्रक्रिया में सेटलमेंट जोखिम के कम होने और सभी यूजर सेगमेंट तक डिजिटल वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है।

भारत के कुछ खास पेमेंट्स बैंक :

भारत में आज कुछ खास पेमेंट बैंक हैं, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स करते हैं। इनमें मुख्य नाम Paytm Payments Bank, Airtel Payments Bank और India Post Payments Bank आदि कुछ प्रमुख पेमेंट बैंक हैं। बता दें, यह पेमेंट बैंकों अपने ग्राहकों से बचत खाते की पेशकश करते हैं। इनमें ग्राहक रुपये जमा करा सकते हैं। बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य के साथ पेमेंट बैंकों को लाया गया था। हालांकि, आप इन पेमेंट बैंक से लोन जैसी कुछ विशेष वित्तीय सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT