RBI rejects HDFC bank proposal
RBI rejects HDFC bank proposal Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

RBI ने HDFC बैंक के प्रस्ताव को किया खारिज

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। लॉक डाउन के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत के प्राइवेट सेक्टर के जाने-माने HDFC बैंक से जुड़ा एक अहम फैसला टाल दिया है। दरअसल, HDFC बैंक में MD और CEO का पद संभाल रहे, आदित्य पुरी ने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) को बोर्ड के नए नियुक्तियों के नाम दिए थे, जिसे RBI द्वारा खारिज कर दिया गया साथ ही इस मामले पर फैसले को भी टाल दिया गया है।

HDFC बैंक का कहना :

दरअसल, HDFC बैंक ने एक बयान जारी कर बताया है कि, 7 अप्रैल को RBI द्वारा एक लेटर भेज कर बैंक को सलाह देते हुए कहा गया है कि, 2020 के अंत तक बैंक अपना नया MD और CEO पद का उत्तराधिकारी का चुनाव करने के बाद विश्लेषण करलें और उसके बाद RBI से संपर्क करें। तब तक इस मामले में फैसला नहीं लिया जाना चाहिए। बताते चले, HDFC बैंक के MD और CEO वर्तमान में 69 वर्षीय आदित्य पुरी हैं जो, अक्टूबर 2020 में रिटायर हो जाएंगे।

बोर्ड नियुक्ति के लिए दिए गए नाम :

HDFC बैंक द्वारा बोर्ड में नियुक्ति के लिए एडिशनल डायरेक्टर के पद के लिए शशिधर जगदीशन को और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद के लिए भावेश झावेरी को नियुक्ति करने को लेकर एक प्रस्ताव रखा था। जिसके लिए RBI मंजूरी मिलना था, परन्तु RBI ने मंजूरी न देते हुए इस प्रस्ताव को बैंक के इन पदों की नियुक्तियों को वापस कर दिया। साथ ही HDFC बैंक को सलाह देते हुए कहा है कि, बैंक अपना नया MD और CEO पद का उत्तराधिकारी का चुनाव करने के बाद विश्लेषण कंरे। बता दें कि, HDFC बैंक द्वारा RBI को यह नाम एक पत्र के माध्यम से 28 नवंबर, 2019 को दिए गए थे।

वर्तमान में संभाल रहे यह पद :

HDFC बैंक ने RBI द्वारा खारिज किए गए फैसले की जनकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी गयी है। साथ ही बैंक ने RBI द्वारा दिए गए निर्देशों को मानते हुए कहा,- 'बैंक RBI के आदेश का पालन करेगा।' बताते चलें वर्तमान में भावेश झावेरी IT और कैश मैनेजमेंट के ग्रुप हेड का पद संभाल रहे हैं और शशिधर जगदीशन फाइनेंस, एच. आर., लीगल, एडमिनिस्ट्रेशन, इन्फास्ट्रक्चर के ग्रुप हेड का पद संभाल रहे हैं और उन्हें बैंकिंग सेक्टर का 29 साल का अनुभव है। इन दोनों को लेकर बैंक ने कहा कि, बोर्ड मीटिंग होने तक जगदीशन और जावेरी अडिशनल डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT