Reliance's Profit
Reliance's Profit Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

दिसंबर 2019 की तिमाही में रिलायंस ग्रुप के मुनाफे में हुई बढ़ोतरी

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को तिमाही में हुआ काफी मुनाफा

  • कंपनी की आय में आई कमी

  • कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) रहा 9.20 डॉलर प्रति बैरल

  • Jio को हुआ 1,350 करोड़ का फायदा

राज एक्सप्रेस। मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस ने हाल ही में अपने दिसंबर 2019 की समाप्त तिमाही के आंकड़ें जारी किये। इन आंकड़ों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही रिलायंस की टेलिकॉम सेक्टर वाली कंपनी Jio के आंकड़े भी शामिल हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के मुनाफे में 13.5% की बढ़ोतरी हुई। वहीं, रिलायंस जियो के मुनाफे में लगभग 63% की की बढ़ोतरी हुई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा :

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को दिसंबर 2019 की समाप्त तिमाही में 11,640 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ। अर्थात कंपनी के मुनाफ़े में कुल 13.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि साल 2018-19 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 10,251 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

रिलायंस Jio का मुनाफा :

रिलायंस की टेलिकॉम सेक्टर वाली कंपनी रिलायंस Jio (Jio) को दिसंबर 2019 की समाप्त तिमाही में 1,350 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ। अर्थात कंपनी के मुनाफ़े में कुल 63% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि साल 2018-19 की दिसंबर तिमाही में रिलायंस Jio कंपनी को 831 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वहीं यदि रिलायंस जियो के ग्राहकों की बात की जाये तो कंपनी ने मात्र दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 32.1% से बढ़कर 37% तक पहुंच गए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय :

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की आय दिसंबर 2019 की समाप्त तिमाही में 168,858 करोड़ रूपये रही। अर्थात कंपनी की आय में लगभग 1.4% की कमी आई। वहीं RIL का दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में उपभोक्‍ता वस्तुओं का खुदरा कारोबार 58 % बढ़ा है जिससे कम्पनी का कुल कारोबार 2,389 करोड़ रुपये का रहा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT