RIL की न्यू एनर्जी लिमिटेड के साथ हुई नई डील
RIL की न्यू एनर्जी लिमिटेड के साथ हुई नई डील Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

RIL की न्यू एनर्जी लिमिटेड के साथ हुई नई डील, अमेरिकी डॉलर में हुआ सौदा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज मुकेश अंबानी का नाम देश का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्हें भारत के सबसे अमीर शख्स और सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मालिक के रूप में जाना जाता है। यदि मुकेश अंबानी के सिर्फ लॉकडाउन में हासिल करें अचीवमेंट की बात करें तो, उनकी कंपनी ने मात्र 2-3 महीनों के दौरान लगभग 14-15 कंपनियों के साथ डील फाइनल की है। लॉकडाउन के बाद भी कंपनी लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती ही जा रही है। कंपनी यह डील्स अपनी अन्य कंपनियों के माध्यम से करती आरही है। वहीं, कंपनी जिन कंपनियों के साथ डील्स कर रही उस लिस्ट में न्यू एनर्जी लिमिटेड का नाम भी जुड़ गया है।

RIL ने की नई डील :

दरअसल, पिछले सालों के दौरान से ही मुकेश अंबानी की कंपनी अपनी डील्स को लेकर काफी चर्चा में नजर आरही है। वहीं, अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी सहायक कंपनी 'रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड' ने लिथियम वर्क्स बीवी की सभी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण 61 मिलियन अमेरिकी डालर में किया है। कंपनी इस राशि से भविष्य का विकास भी करने की योजना बना रही है। इस मामले में जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

क्या है प्रेस रिलीज में :

कंपनी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि, 'समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। संपत्ति में लिथियम वर्क्स का संपूर्ण पेटेंट पोर्टफोलियो, चीन में विनिर्माण इकाई, प्रमुख व्यावसायिक अनुबंध और मौजूदा कर्मचारियों को काम पर रखना शामिल है। लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरियों और लिथियम वर्क्स के एलएफपी समाधानों के एकीकृत पोर्टफोलियो की मांग में पुनरुत्थान के साथ, रिलायंस का लक्ष्य वैश्विक अवसरों का लाभ उठाना है। इससे रिलायंस के प्रौद्योगिकी पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी और एलएफपी पेटेंट के दुनिया के अग्रणी पोर्टफोलियो तक पहुंच तय होगी। एंड-टू-एंड बैटरी इकोसिस्टम स्थापित करने में फैराडियन लिमिटेड और लिथियम वर्क्स के अधिग्रहण के साथ प्रौद्योगिकी तथा वरिष्ठ प्रबंधन टीमों के अनुभव का लाभ मिलेगा।'

मुकेश अंबानी का कहना :

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि, "NMC और अन्य केमिस्ट्रीज की तुलना में LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी) अपनी कोबाल्ट तथा निकल मुक्त बैटरी, कम लागत और लंबे जीवन के कारण अग्रणी सेल केमिस्ट्रीज में से एक के रूप में तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लिथियम वर्क्स वैश्विक स्तर पर अग्रणी एलएफपी सेल निर्माण कंपनियों में से एक है और इसके पास एक विशाल पेटेंट पोर्टफोलियो तथा एक प्रबंधन टीम है, जो एलएफपी मूल्य श्रृंखला में नवाचार का जबरदस्त अनुभव रखती है। हम लिथियम वर्क्स टीम के साथ काम करने की ओर बढ़ रहे हैं और जिस गति से हम भारतीय बाजारों के लिए एंड-टू-एंड बैटरी निर्माण तथा आपूर्ति पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, उससे उत्साहित हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT