Reliance Industries deal with British Petroleum
Reliance Industries deal with British Petroleum Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक और डील फाइनल

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पूरे लॉकडाउन से लेकर अब तक 11 बड़ी कंपनियों के साथ डील फाइनल की है। इन सभी बड़ी कंपनियों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश किया। वहीं, अब रिलायंस इंडस्ट्रीज एक और डील चर्चा में है। बता दें, इस बार RIL ने अपनी यह डील UK की कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) के साथ फाइनल की है।

RIL की नई डील :

दरअसल, गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी अगली डील ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) के साथ फाइनल की। इसके साथ ही कंपनी ने अपने नए भारतीय ईंधन और मोबिलिटी ज्वाइंट वेंचर रिलायंस ब्रिटिश पेट्रोलियम मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) को शुरू करने का ऐलान भी किया। बता दें, ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) कंपनी ने RIL में 1 अरब डॉलर का निवेश किया है जिससे BP कंपनी को RIL की फ्यूल रिटेल वेंचर में 49% हिस्सेदारी मिल गई है। हालांकि, इस बिजनेस का 51% हिस्सा RIL के पास ही रहेगा। बता दें, इस बारे में दोनों कंपनियों NE जानकारी अगस्त 2018 में ही दे दी थी।

ज्वाइंट वेंचर का नाम :

बताते चलें, इन दोनों कम्पनियों की साझेदारी से जिस ज्वाइंट वेंचर निर्मित किया गया है उसका नाम 'रिलायंस BP मोबिलिटी लिमिटेड' (RBML) रखा गया है। यह ज्वाइंट वेंचर Jio-BP ब्रांड के तहत कार्य करेगा। इस ज्वाइंट वेंचर का लाभ रिलायंस के 21 राज्यों के लोग और जियो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लाखों कंज्यूमर ले सकेंगे। इस ज्वाइंट वेंचर में ब्रिटिश पेट्रोलियम कंपनी अपने उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन, लुब्रिकेंट्स, खुदरा और उन्नत कम कार्बन मोबिलिटी का इस्तेमाल करेगा।

ज्वाइंट वेंचर का उद्देश्य :

इन दोनों कंपनियों का उद्देश्य इस साझेदारी से आने वाले 5 सालों में फ्यूल रिटेलिंग नेटवर्क को बढ़ाकर 5500 फ्यूल स्टेशन करना है। बता दें, वर्तमान में भारत में इसकी मात्र 1400 है। इस सर्विस स्टेशन के द्वारा भारत में रोजगार भी कई गुना बढ़ेगा और 80,000 तक हो जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT