Reliance Industries released first quarter figures
Reliance Industries released first quarter figures Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किए पहली तिमाही के आंकड़े

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने वित्त-वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार उन्हें इस साल काफी मुनाफा हुआ है। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है। पूरा भारत जनता था कि, उनकी कंपनी को इस साल कोरोना काल के दौरान भी काफी लाभ हुआ है। कंपनी ने लाभ का ज्यादातर भाग अपने Jio प्लेटफॉर्म के जरिये कमाया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा :

रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस वित्त-वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के मुनाफे में 31% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस प्रकार कंपनी को 13,248 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस मुनाफे में 4,966 करोड़ रुपये आय भी शामिल है। बताते चलें, पिछले साल की इसी अवधि के दौरान कंपनी को 10,104 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

रिलायंस Jio का मुनाफा :

यदि मुकेश अंबानी की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस Jio के मुनाफे की बात की जाये तो, Jio कंपनी ने जून तिमाही में अपने Jio प्लेटफॉर्म के जरिए लगभग 183% अधिक मुनाफा कमाया है। इस प्रकार कंपनी को करीब 2,520 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ है। जबकि आय 16557 करोड़ रुपये का रही। बता दें, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 891 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

ऑपरेशनल रेवेन्यू :

वित्त-वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 33.7% की बढ़त दर्ज करते हुए 16,557 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इसी अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 88,253 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

रिलायंस की इनकम :

यदि रिलायंस इंडस्ट्रीज की पेट्रोकेमिकल्स में इनकम देखी जाये तो, वित्त-वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के कंपनी को 25,192 करोड़ की इनकम पेट्रोकेमिकल्स में, 46,642 करोड़ इनकम रिफाइनिंग में, 506 करोड़ की इनकम तेल-गैस में और 31,633 करोड़ रुपये की इनकम रिटेल में हुई है।

कंपनी के कुल ग्राहक :

Jio कंपनी भारत की आज बहुचर्चित कंपनियों में शुमार एक कंपनी है। कंपनी के ग्राहकों में तेजी से लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में अब कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 30 जून 2020 तक 39.83 करोड़ हो गयी है। बताते चलें, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान प्रति ग्राहक कंपनी का औसत राजस्व 140.3 रुपये प्रति महीने दर्ज किया गया है।

मुकेश अंबानी ने कहा :

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने वित्त-वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए कहा, ‘‘जियो की शुरुआत एक मजबूत और सुरक्षित वायरलेस व डिजिटल नेटवर्क बनाकर भारत में हर किसी को डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ देने के नजरिए के साथ हुई। अब तेरह निवेशक, जिनमें सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों और वैश्विक निवेशक शामिल हैं, अब हमारे साथ यह दृष्टिकोण साझा करते हैं।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT