मुकेश अंबानी का बड़ा फैसला, मुनाफे के बाद भी अब नही करेंगे यह काम
मुकेश अंबानी का बड़ा फैसला, मुनाफे के बाद भी अब नही करेंगे यह काम Social Media
व्यापार

मुकेश अंबानी का बड़ा फैसला, मुनाफे के बाद भी अब नही करेंगे यह काम

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज भारत की बड़ी कंपनियों में शुमार 'रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड' (Reliance Industries Limited) एक एसी कंपनी बन चुकी जिसे तब भी मुनाफा हुआ था जब कोरोना काल में सभी कंपनियां नुकसान से बेहाल थी। वहीँ, हाल ही में कंपनी द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भी कंपनी को मुनाफा हुआ है। इसके बाद भी कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambni) ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुकेश अंबानी द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद हर कोई हैरान हैं। बता दें, यह फैसला कंपनी की ही रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) सब्सिडियरी से जुड़ा है।

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान :

मार्च तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा कमाने के बाद भी 'रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड' (RIL) के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, कंपनी की तरफ से आए इस बयान के बाद सभी इसलिए हैरान हैं क्योंकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने अपनी ही सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) को उसके साथ विलय करने के प्रस्ताव को केंसिल कर दिया है। बता दें, RNEL (Reliance New Energy Limited) कंपनी ग्रुप के नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार संभालती है। इस बारे में कंपनी ने नियामक फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि, 'नई ऊर्जा/नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय और निवेश संरचना की समीक्षा के आधार पर, बोर्ड ने 21 अप्रैल, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में निर्णय लिया है कि नई ऊर्जा/नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय RNEL के माध्यम से किया जाना चाहिए और योजना को वापस ले लिया जाना चाहिए।'

RNEL भी है RIL की सब्सिडियरी :

बता दें, रिलायंस न्यू एनर्जी (RNEL) भी RIL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक यानी सब्सिडियरी कंपनी है। पिछले साल मई 2022 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) की तरफ से एक बयान आया था कि, रिलायंस न्यू एनर्जी (RNEL) को समामेलित किया जाएगा क्योंकि नवीकरणीय ऊर्जा पहल सीधे कंपनी द्वारा की जाएगी।' कंपनी का यह फैसला वर्तमान में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई बेंच की अनुमति का इंतजार कर रहा है। हालांकि, अब इसे वापस लेने का फैसला कर लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT