Reliance Industries will merge media and distribution business
Reliance Industries will merge media and distribution business Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

मुकेश अंबानी का मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से जुड़ा बड़ा फैसला

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • मुकेश अंबानी का मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से जुड़ा बड़ा फैसला

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार का विलय करेगी

  • टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स होगा मर्जर

  • टीवी18 के निवेशकों को मिलेंगे शेयरों के बदले नेटवर्क18 के 92 शेयर

राज एक्सप्रेस। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से जुड़ा अहम् फैसला लिया है। दरअसल, मुकेश अंबानी ने अपने मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को मर्ज करने का फैसला लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस फैसले से मीडिया कारोबार में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।

क्या है रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्लान :

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी ने अपने मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को मर्ज करने का फैसला ले लिया है, जिसके तहत सभी अब नेटवर्क18 ब्रांड के अंतर्गत आएंगे। कंपनी ने इस बात की जानकारी सोमवार को दी। मर्ज होने वाली कंपनियों में टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast), हैथवे केबल (Hathway Cable) एंड डेटाकॉम (Datacom) और डेन नेटवर्क्स (DEN Networks) को नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट (Network 18 Media & Investment) में शामिल किया गया है। मर्ज की इस योजना के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज 8,000 करोड़ रुपए के रेवेन्यू वाली एक इंटीग्रेटेड मीडिया एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बन जाएगी।

मर्ज से सभी शेयर होल्डरों को होगा फायदा :

जानकारी के लिए बता दें कि, कम्पनी द्वारा लिया गया मर्ज का ये फैसला फरवरी 2020 से लागू होगा है। वहीं संबंधित कंपनियों के बोर्ड द्वारा इस योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना को लेकर रिलायंस का कहना है कि, "मीडिया कारोबार के कंसोलिडेशन से चारों कंपनियों के शेयर होल्डरों को भी फायदा होगा। इसके अलावा मर्जर की योजना के में टीवी18 के शेयर होल्डरों को प्रति 100 शेयरों के बदले नेटवर्क18 के 92 शेयर दिए जाएंगे। वहीं हैथवे के शेयर होल्डरों को प्रति 100 शेयर के बदले 78 और डेन के शेयर होल्डरों को प्रति 100 शेयर के बदले नेटवर्क18 के 191 शेयर दिए जाएंगे। जिससे इन सभी का फायदा होगा।"

टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने बताया :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने बताया कि, "रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी की मर्जर योजना से लिस्टेड कंपनियों की संख्या में कमी आएगी और ग्रुप का कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर और आसान हो जाएगा।" इसके अलावा मीडिया सेक्टर की कम से कम कंपनियों में नेटवर्क18 मीडिया का रुतबा और अधिक बढ़ जाएगा अर्थात नाम और ऊपर आ जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT