Reliance Jio 5G service trial  Successful in US
Reliance Jio 5G service trial Successful in US  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अमेरिका में Reliance Jio की 5G सेवा का सफल परीक्षण

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। आये दिन नए और एक से एक ऑफर देती आई है। इसी लिस्ट में अब 5G टेक्नोलॉजी सर्विस का नाम भी जुड़ने जा रहा है। जिसकी शुरुआत भारत से पहले अमेरिका में हो गई है। जी हां, Reliance Jio ने अपनी 5G टेक्नोलॉजी का परीक्षण अमेरिका में कर लिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि, Jio की 5G सेवा जल्द ही भारत में भी मिलेगी।

Reliance Jio की 5G सेवा का परीक्षण :

हाल ही में Reliance Jio ने अपनी 5G टेक्नोलॉजी सर्विस के ट्रायल के लिए भारत की केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी। कंपनी भारत सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही थी। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि, Reliance Jio द्वारा अमेरिका में किया 5G सेवा का परीक्षण सफल रहा है। अमेरिकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5G टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है। बताते चलें, Reliance Jio ने अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी क्वालकॉम के साथ मिलकर अमेरिका में इस 5G टेक्नोलॉजी का परीक्षण किया था। इस सफल परीक्षण की जानकारी अमेरिका के सैन डिएगो में एक वर्चुअल इवेंट के दौरान घोषणा की दी गई।

भारत में भी होगी जल्द लांच :

अमेरिका में Reliance Jio के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने आयोजित हुए इस क्वालकॉम इवेंट में बताया कि, क्वालकॉम और Reliance Jio की सब्सिडरी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके। बता दें, यदि अमेरिका के बाद जल्द ही भारत में भी Jio की 5G टेक्नोलॉजी सर्विस उपलब्ध हो जाती है तो, यह भारत की पहली 5G सेवा प्रदाता कंपनी बन जाएगी। हालांकि, 5G उपकरणों की डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का काम अन्य दूसरी कंपनियां कर सकती हैं।

5G सेवा में मिलेगी 1Gbps तक की स्पीड :

जियो और क्वालकॉम दवारा की गई घोषणा में बताया गया है कि, Reliance Jio की 5GNR सॉल्यूशंस और क्वालकॉम 5G RAN प्लेटफॉर्म पर 1Gbps से ज्यादा की स्पीड मिलेगी। इंटरनेट की 1Gbps स्पीड फिलहाल पूरीदुनिया में सिर्फ अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और जर्मनी देशों के 5G ग्राहकों को ही मिल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT