#boycott-Jio
#boycott-Jio Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Reliance Jio का यूजर्स को चौंका देने वाला फैसला

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Reliance Jio ने की IUC से जुड़ी हैरान कर देने वाली घोषणा

  • अब अन्य दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग नहीं होगी फ्री

  • Jio कंपनी ने लांच किये नए IUC टॉप-अप-वाउचर्स

  • एयरटेल ने एक बार फिर की TRAI से शिकायत

  • अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी ले सकती हैं ऐसा ही फैसला

राज एक्सप्रेस। लगातार एक से एक प्लान पेश करने वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अचानक से सबको हैरान करके रख देने वाली घोषणा कर दी है, जिससे सोशल मीडिया पर लगातार #boycott-Jio ट्रेंड करने लगा है। जी हां! कंपनी ने घोषणा कर कहा कि, अब कंपनी ने दूसरे टेलिकॉम नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग सर्विस बंद करने का फैसला किया है, खबरों की मानें तो, कंपनी ने यह फैसला इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) की भरपाई करने के लिए लिया है। Jio के इस फैसले से टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक बार फिर आपत्ति जताई।

लगेगा इतना चार्ज :

बुधवार को Reliance Jio द्वारा की गई घोषणा में बताया गया कि, अब से जियो के कस्टमर्स यदि अन्य टेलिकॉम नेटवर्क जैसे वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल के यूजर्स को कॉल करेंगे तो उन्हें 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज देना होगा, इसके लिए Jio यूजर्स को 10, 20, 50 या 100 रुपये के एडिशनल टॉप अप वाउचर खरीदने पड़ेंगे, जिससे उन्हें अन्य नेटवर्क पर कालिंग करने के लिए अतिरिक्त IUC मिनट मिल सकें। कंपनी ने इसके साथ राहत की घोषणा यह भी की कि, कंपनी इसके बदले अपने यूजर्स को उतने का डेटा उपलब्ध कराएगी। हालांकि, Jio to Jio और लैंडलाइन से होने वाली कालिंग फ्री रहेंगी।

कुछ इस तरह होंगे प्लान्स :

अब से अन्य नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल्स को ऑफ नेट वॉयस कॉल्स नाम दिया गया है। जिसके लिए कंपनी ने नए चार IUC टॉप-अप-वाउचर्स पेश करे हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • 10 रूपये वाले प्लान में 124 IUC मिनट और 1 GB डाटा मिलेगा।

  • 20 रूपये वाले प्लान में 249 IUC मिनट और 2 GB डाटा मिलेगा।

  • 50 रूपये वाले प्लान में 656 IUC मिनट और 5 GB डाटा मिलेगा।

  • 100 रूपये वाले प्लान में 1362 IUC मिनट और 10 GB डाटा मिलेगा।

TRAI से की शिकायत :

Jio के इस फैसले पर एयरटेल ने आपत्ति जताते हुए TRAI से कंपनी की शिकायत की। एयरटेल का कहना है कि, Jio कंपनी IUC चार्ज को खत्म करने के लिए इस तरह के फैसले ले रही है। यदि ऐसा ही रहा तो अन्य कंपनियों को भी इस तरह का फैसला लेना पड़ेगा और इस तरह फ्री कॉलिंग सर्विस बंद हो जाएगी।

टेलिकॉम कंपनी Jio का कहना :

बुधवार को Jio कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि,

"उसे अपने 35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स से 6 पैसे प्रति मिनट का IUC की रिकवरी शुरू करने के लिए 'मजबूर' होना पड़ा है जिसका भुगतान उसे प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को करना पड़ता है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया जब तक IUC को जीरो नहीं कर देता, तब तक उसे यह रिकवरी जारी रखने को 'मजबूर' रहना पड़ेगा। कंपनी इसकी भरपाई यूजर्स को अतिरिक्त डेटा देकर करेगी ताकि उनके लिए टैरिफ में कोई 'प्रभावी बढ़ोत्तरी न हो।'
Reliance Jio

दूसरी बार की एयरटेल ने शिकायत :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये दूसरी बार है जब एयरटेल कंपनी ने रेलिअंस जिओ कंपनी की शिकायत TRAI से की है, एयरटेल ने इससे पहले भी Jio कंपनी के एक अन्य फैसले के चलते TRAI से शिकायत की थी, क्या था वो मामला जानने के लिए- क्लीक करे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT