Reliance jio launched e-commerce site JioMart
Reliance jio launched e-commerce site JioMart Syed Dabeer -RE
व्यापार

Reliance jio ने लांच की अपनी ई -कॉमर्स साईट 'JioMart'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। रिलायंस कंपनी ने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के मकसद से हाल ही में इकॉमर्स साइट में कदम रखने का ऐलान किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपनी ई -कॉमर्स साइट लांच कर दी है, कंपनी ने अपनी यह ई -कॉमर्स साईट 'JioMart' (जियो मार्ट) के नाम से लांच की है।

क्या करेगी ई -कॉमर्स साईट 'JioMart' :

Reliance jio कंपनी की इस ई -कॉमर्स साईट 'JioMart' के द्वारा ग्राहक ऑनलाइन फल, सब्जी, डेयरी, बेकरी, स्टेपल्स, चाय, कॉफी, बेवरेजेस और बेकरी जैसे पोडक्ट्स ऑर्डर कर अपने घर डिलवरी करवा सकेंगे। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए शॉपिंग की सुविधा को और आसान बनाने के लिए यह साइट लांच की है। जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस सेवा को लांच करने से पहले नवी मुंबई कल्याण और ठाणे के कई इलाकों में इसकी टेस्टिंग 6 महीने तक की है तब जाकर कंपनी ने 'JioMart' को लांच किया है। कंपनी ने फिलहाल इस साईट की सेवा मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में उपलब्ध कराई है।

कंपनी दे रही छूट और ऑफर :

बताते चलें, Jio कंपनी ने फिलहाल अपनी सेवा को कुछ ही शहरों में लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च करेगी, परंतु फिलहाल कंपनी ने जिन शहरों में इसे लॉन्च किया है वहां के ग्राहकों को कंपनी ने 5% की छूट देने का ऐलान किया है। यानी इस सुविधा के द्वारा जो भी ग्राहक सामान आर्डर करेगा उससे प्रत्येक प्रोडक्ट पर 5% की छूट दी जाएगी।

इसके अलावा यदि कोई ग्राहक 750 रूपये तक या उससे ज्यादा का सामान आर्डर करता है तो, उससे कंपनी डिलीवरी चार्ज नहीं वसूलेगी। उसे प्रोडक्ट की डिलीवरी मुफ्त में की जाएगी। बताते चलें, कंपनी प्रत्येक ऑर्डर पर 25 रूपये डिलीवरी चार्ज के रूप में ग्राहक से वसूलेगी। कोई भी ग्राहक किसी भी प्रोडक्ट का भुगतान अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से कर सकता है।

किस प्रकार करें ऑर्डर :

यदि आप इन शहरों में से किसी शहर के निवासी हैं और आप कंपनी की 'JioMart' सेवा का फायदा लेना चाहते हैं तो, आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक साइट पर जाकर विजिट करना होगा। उसमें आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपको अपने एरिया का पिन कोड डालकर चेक करना होगा। यदि आपका एरिया ग्रीन जोन में होगा तो, कंपनी आपको आपके प्रोडक्ट्स डिलीवर कर देगी।

बताते चलें कंपनी फिलहाल किसी भी प्रोडक्ट का ऑर्डर पिन कोड के आधार पर ले रही है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों के व्हाट्सएप नंबर के द्वारा भी आर्डर ले रही है। परंतु ग्राहक के व्हाट्सएप नंबर से ऑर्डर लेने की सुविधा सिर्फ नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण के ग्राहकों को ही मिलेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT