Reliance Retail buys stake in online furniture startup Urban Ladder
Reliance Retail buys stake in online furniture startup Urban Ladder Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

रिलायंस रिटेल ने खरीदी ऑनलाइन फर्नीचर स्टार्टअप अर्बन लैडर में हिस्सेदारी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के समय से मुकेश अंबानी की कंपनी अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती आई है और इस प्रकार कंपनी अब तक 13-14 विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी कर चुकी है। वहीं, अब कंपनी ने अपने रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) के जरिए भी कई साझेदारी करना शुरू कर दिया हैं। हाल ही में कई कंपनियों के बाद अब RRVL ने ऑनलाइन फर्नीचर स्टार्टअप अर्बन लैडर होम डेकोर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

RRVL और ऑनलाइन फर्नीचर स्टार्टअप की डील :

दरअसल, कई सेक्टर में उतरने के बाद अब कंपनी रिलायंस ने फर्नीचर स्टार्टअप में उतरने का मन बना लिया है। इसलिए ही कंपनी ने अपने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के माध्यम से 182.12 करोड़ रुपये में डील फाइनल करके ऑनलाइन फर्नीचर स्टार्टअप अर्बन लैडर होम डेकोर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में 96% हिस्सेदारी हासिल कर ली हैं। अर्बन लैडर के साथ हिस्सेदारी होने से मुकेश अंबानी की कंपनी की पकड़ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी बढ़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कंपनियों के बीच यह डील कैश में हुई है। इस डील से रिलायंस को ऑनलाइन रिटेल मार्केट में विस्तार करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

बचे इक्विटी शेयर्स भी खरीद सकती है कंपनी :

सूत्रों का मानना है कि, रिलायंस बाकी बचे इक्विटी शेयर्स भी खरीद सकती है। यदि कंपनी ऐसा करती है तो, कंपनी को अर्बन लैडर की 100% शेयर होल्डिंग हासिल हो जाएगी। 100% शेयर होल्डिंग पाने के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को अर्बन लैडर में 75 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। बता दें, इस निवेश की प्रक्रिया पूरा होने में दिसंबर 2023 तक का समय लगेगा। ऑनलाइन फर्नीचर स्टार्टअप अर्बन लैडर की भारत में शुरुआत 17 फरवरी, 2012 में हुई थी। अर्बन लैडर फर्नीचर डेकोर प्रोडक्ट्स के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑपरेट करती है। देश के कई शहरों में इसकी रिटेल स्टोर भी मौजूद है। वित्त वर्ष 2018-19 में इसका ऑडिटेड टर्नओवर 434 करोड़ रुपये था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT