Renault ने पेश की नई 7-सीटर कार 'Dacia Jogger'
Renault ने पेश की नई 7-सीटर कार 'Dacia Jogger'  Social Media
व्यापार

Renault ने पेश की नई 7-सीटर कार 'Dacia Jogger'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप 'रेनो' (Renault) की कार पसंद करते हैं और आपका मन Renault की कोई कार खरीदने का है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। पिछले साल काफी नुकसान उठा चुकी ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार अपने नए-नए वाहनों की पेशकश कर रही हैं। साथ ही कई कंपनियां तो अपने वाहनों को अपडेट कर मार्केट में दोबारा उतार रही हैं। इसी कड़ी में अन्य कंपनियों के बाद अब फ्रांस की बड़ी मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपनी नई 7-सीटर कार पेश कर दी है। इसे कंपनी ने Dacia Jogger नाम से पेश किया है।

Renault ने पेश की नई 7-सीटर कार :

दरअसल, फ्रांस की मशहूर बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपनी नई 7-सीटर कार पेश की है। जिसे कंपनी ने 'Dacia Jogger' नाम दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे UK के मार्केट में लांच किया है और इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि, वह इसे भारत में कब लांच करेगी, लेकिन इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि, 'यह सभी तरह की गाड़ियों का मिश्रण है।' इसके कंपनी ने इसके फीचर्स की जानकारी दी है।

Dacia Jogger के फीचर्स :

  • इसकी लंबाई एक एस्टेट कार जैसी है, जबकि स्पेस में यह MPV की तरह है।

  • कार की लंबाई 4.5 मीटर और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।

  • यह कार स्लाइलिंग में SUV की फीलिंग देती है।

  • कार को कंपनी के CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

  • नई Dacia Jogger में बिल्कुल-नई स्टाइलिंग दी गई है।

  • इस 7-सीटर फैमिली कार में एक बड़ी ग्रिल और डेसिया के सिग्नेचर के साथ Y-शेप LED DRL दिए गए हैं।

  • कार के बैक साइड वर्टिकल टेल-लाइट्स, रियर वाइपर और एक क्लीनर टेलगेट मिलता है।

  • कार में एक मॉड्यूलर रूफ रेल दी गई है, जो 80 किग्रा तक का वजन सहन कर सकती है।

  • 7-सीटर मॉडल को 5 कलर ऑप्शन- पर्ल ब्लैक, स्लेट ग्रे, मूनस्टोन ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट और टेराकोटा ब्राउन में लाया गया है।

  • कार में कनेक्टेड फीचर्स के साथ 3 मल्टीमीडिया और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। डैशबोर्ड में स्मार्टफोन के लिए एक डॉकिंग स्टेशन भी दिया गया है।

  • यह 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जो Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है।

  • यह इन-कार नेविगेशन फंक्शन, दो यूएसबी पोर्ट्स और 6 स्पीकर्स के साथ अपग्रेडेड ऑडियो सिस्टम भी सपोर्ट करता है।

  • इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है। यह इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, पार्क असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) और एक स्पीड लिमिटर की सुविधा देता है।

  • इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

  • यह कार LPG वर्जन में भी आती है, जो 99bhp ऑफर करती है।

Dacia Jogger का इंजन :

नई Dacia Jogger में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो, 110bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT