RIL and Intel Capital deal
RIL and Intel Capital deal Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Jio प्लेटफार्म के जरिए RIL की इंटेल कैपिटल के साथ 12वी बड़ी डील

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां देश कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से लगभग सभी कंपनियां नुकसान से निकलने की कोशिशें कर रही हैं। वहीं, यह लॉकडाउन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के लिए फायदा ही फायदा लेकर आया था। क्योंकि, इसी लॉकडाउन के दौरान रिलायंस इंडस्ट्री ने अपना पूरा कर्ज उतार दिया है साथ ही कंपनी ने अपने Jio प्लेटफार्म के जरिए कई अन्य और कंपनियों के साथ भी एक एक करके 11 डील फाइनल कीं। वहीं, अब RIL कंपनी ने अपनी एक और डील अमेरिका की बहुचर्चित कंपनी 'इंटेल कैपिटल' (Intel Capital) के साथ करने का ऐलान किया है।

RIL की अब तक की डील :

दरअसल, लॉकडाउन से लेकर अब तक रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) कुल 11 कंपनियों के साथ डील फाइनल कर चुकी है। वहीं अब कंपनी अपनी 12वी अमेरिका की बहुचर्चित कंपनी 'इंटेल कैपिटल' के साथ 1,894.50 करोड़ रुपये की भी डील फाइनल करने वाली है। कंपनी अपनी यह डील भी जियो प्लेटफॉर्म्स के द्वारा करेगी। इस डील के फाइनल होने के बाद इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39% हिस्सेदारी हो जाएगी। बता दें, RIL कंपनी ने इन 12 इन्वेस्टर्स कंपनियों के द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.09% इक्विटी के लिए 1,17,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इन कंपनियों के साथ हुई थी डील :

बताते चलें, RIL कंपनी ने अब तक जिन कंपनियों के साथ डील फाइनल कर अपने जियो प्लेटफॉर्म्स के सहारे पैसे जुटाए हैं। उन कंपनियों में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, सिल्वर लेक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), टीपीजी, एल कैटरटन और पीआईएफ कंपनियां शामिल हैं। कंपनी ने अपने जियो प्लेटफॉर्म्स के जरिए 22 अप्रैल को फेसबुक के साथ पहली डील फ़ाइनल की थी, उसके बाद से लगातर 11 कंपनियों के साथ कंपनी ने साझेदारी की। बता दें, अमेरिका की बहुचर्चित कंपनी इंटेल कैपिटल दुनियाभर में बेहतरीन कंप्यूटर चिप बनाने के लिए जानी जाती हैं।

क्या है Jio प्लेटफॉर्म :

जानकारी के लिए बता दें, रिलायंस का Jio प्लेटफॉर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज का ही एक डिजिटल हिस्सा है या एक सब्सिडियरी है। Jio प्लेटफॉर्म के अंतरगत RIL ग्रुप के सभी डिजिटल बिजनेस आते हैं। इसमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जियो ऐप्स आदि शामिल हैं। बताते चलें, मुकेश अंबानी ने पिछले 10 दिनों में अपने Jio प्लेटफार्म के जरिए रिलायंस Jio की 13.46% हिस्सेदारी बेच दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT