Route Mobile IPO
Route Mobile IPO Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

आज से खुला Route Mobile का IPO, इच्छुक लोग कर सकते हैं निवेश

Author : Kavita Singh Rathore

Route Mobile IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने के लिए जरूरत होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। वहीं, अब क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी 'Route Mobile' (रूट मोबाइल) ने आज से अपना IPO (Initial Public Offering) खोल दिया है। निवेश करके के इच्छुक लोग कंपनी के IPO में निवेश कर सकते हैं।

IPO से Route Mobile का लक्ष्य :

Route Mobile कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए लगभग 600 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की है। कंपनी ने IPO के लिए 345-350 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स्ड कर दिया है। कंपनी ने अपना IPO आज यानि 9 सितंबर से खोला है। आज कंपनी के IPO का पहला दिन था। यह IPO अब 2 दिन और यानी 11 सितंबर तक खुला है। जो भी निवेशक इस IPO में निवेश करने का इच्छुक हो उसके पास अभी 2 दिनों का समय है। आज दिन भर IPO मार्केट में रिटेल निवेशकों में भारी उत्साह और हलचल देखने को मिली।

IPO का पहला दिन :

मंगलवार को Route Mobile कंपनी ने अपने IPO (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के पहले दिन 68.79% सस्क्रिब्शन प्राप्त किया। आज यानि पहले दिन IPO में 1.21 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों के प्रस्ताव में से 84.24 लाख इक्विटी शेयरों द्वारा बोली लगाई गई। कंपनी अपने IPO के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है। इस IPO के जरिये जुटाई राशि के माध्यम से कंपनी अपना कर्ज चुकाएगी साथ ही अन्य रणनीतिक पहलों पर काम करेगी। इस IPO में 50% तक शेयर पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए हैं और उसका भी 60% एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके अलावा खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% शेयर आरक्षित रखे गए हैं।

IPO के लिए प्रबंधक :

IPO के लिए प्रबंधक नियुक्त ICICI सिक्योरिटीज, Axis कैपिटल, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस और IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज को किया गया है। बताते चलें, कंपनी ने IPO का स्लॉट आकार 40 शेयरों का तय किया है और एक शेयर की कीमत 345 से 350 रुपये तक है। यदि इस आधार पर देखा जाए तो किसी भी निवेशक को मिनिमम 14 हजार रुपये का निवेश करना ही पड़ेगा। इस IPO को लेकर विशेषज्ञों की सलाह है कि, इस IPO में कम समय में अच्छा मुनाफा कमाने की इच्छा रखने वाले निवेशक इस निवेश कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT