Royal Enfield Classic 350 की नई पीढ़ी की लांच की तारीख बदली, यह है नई डेट
Royal Enfield Classic 350 की नई पीढ़ी की लांच की तारीख बदली, यह है नई डेट  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Royal Enfield Classic 350 की नई पीढ़ी की लांच की तारीख बदली, यह है नई डेट

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। जब भी बाइकर्स की पहली पसंद की बात होती है तो, सबसे पहला नाम बुलेट का ही आता है। अगर आप भी बुलेट यानि 'रॉयल एनफील्ड' (Royal Enfield) लवर्स में शामिल हैं और आप भी जल्द उसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, कंपनी अपनी सबसे लोक्रप्रिय बाइक में शामिल बाइक Royal Enfield Classic 350 की नई पीढ़ी को लांच करने वाली है। कंपनी ने इसके लांच की पूरी तैयारियां कर ली हैं। कंपनी ने अब इसके लांच की तारीख बदल कर नई तारीख की घोषणा की है।

Classic 350 की नई पीढ़ी की लांचिंग :

दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को जल्दी-जल्दी लांच करने पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में लाखों दिलों पर राज करने वाली हैवी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी Royal Enfield Classic 350 की नई पीढ़ी को लांच करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक की नई पीढ़ी के मॉडल को इस महीने के आखिर यानी 1 सितंबर को लॉन्च करेगी। हालांकि, पहले इसे 27 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसकी लांचिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें, वर्तमान समय में कुछ ही डीलरशिप पर Royal Enfield Classic 350 की नई पीढ़ी की अन-अधिकारिक बुकिंग शुरू हुई है।

Royal Enfield Classic 350 में नई पीढ़ी का इंजन :

Royal Enfield Classic 350 के नई पीढ़ी के इंजन और पावर की बात करें तो, इस बाइक में 349CC का नया फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। जो कि, 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Royal Enfield Classic 350 की नई पीढ़ी की कीमत :

Royal Enfield Classic 350 की कीमत की बात करें तो खबरों के आधार पर इस बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये से 2 लाख रुपये की कीमत के बीच तय की जा सकती है।

Classic 350 की नई पीढ़ी की खासियत :

  • Classic 350 की नई पीढ़ी के मॉडल को कंपनी "J" मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जिस पर कंपनी ने हाल ही में पेश की गई मेट्योर 350 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।

  • यह बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले आपको काफी बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देगी।

  • नेक्स्ट जेनरेशन Classic 350 सिंगल और डबल सीट ऑप्शन के साथ भारत में उपलब्ध होगी।

  • इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल डिस्प्ले दोनों शामिल होगा।

  • इसमें मिड सेट फुटपेग और एर्गोनॉमिक शेप का हैंडलबार दिया गया है।

  • इस बाइक को ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम से लैस किया गया है।

  • कंपनी अपनी नई क्लासिक की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी बढ़ा सकती है।

  • नई क्लासिक 350 में 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोर व्हील वाले रिम्स के साथ जोड़ा जाएगा। जबकि, टॉप-एंड वेरिएंट में ट्यूबलेस अलॉय व्हील मिल सकते हैं।

  • उच्चतर संस्करण में मानक के रूप में दोहरे चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

  • एंट्री-लेवल वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम हो सकता है।

  • नई क्लासिक 350 को पहले की तरह ही 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT